पंजाब से दिल्ली पहुंचे थे नवजोत सिंह सिद्धू, राहुल गांधी बोले- उनके साथ मीटिंग…

पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब कांग्रेस में अंदरूनी कलह जारी है। चुनाव से पहले मामले को सुलझाने में हाईकमान ने भी मोर्चा संभाला हुआ है। नवजोत सिंह सिद्धू लंबे समय से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ भागी हुए पड़े है। ऐसे में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सिदूध के साथ मीटिंग को लेकर पूर्ण विराम लगा दिया है।

दरअसल, दिल्ली में अपने जनपथ आवास से निकलते समय जब पत्रकारों ने सिदू्ध को लेकर राहुल से पूछा कि क्या हाईकमान से मिलने आए गुरु। तब राहुल ने साफ तौर पर कहा कि उनकी सिदू्ध के साथ कोई भी मीटिंग नहीं है। आपको बता दें कि सोमवार को सिद्धू की टीम ने कहा था कि वे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात करेंगे।

गौरतलब है कि पंजाब में विवाद को सुलझाने के लिए कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा एक समिति का गठन किया गया था, जिसमें अमरिंदर सिंह, नवजोत सिंह सिद्धू और पंजाब के अन्य नेताओं ने भाग लिया था। हालांकि कोई अंतिम फैसला नहीं हो सका। अब माना जा रहा है कि जुलाई के पहले हफ्ते में पंजाब पर अहम फैसला हो सकता है, इसी बीच नवजोत सिंह सिद्धू दिल्ली आ रहे हैं। गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू ने लोकसभा चुनाव के बाद ही अमरिंदर सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था, अब अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में।

MUST READ