निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट, अर्थव्यवस्था को पुश करने की दिखी कोशिश

देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2021-22 के लिए आज संसद में बजट पेश कर दिया है। जहां कोरोना के वार से उबर रही अर्थव्यवस्था के बीच सरकार ने इस बजट में इकॉनमी को पुश करने पर जोर दिया है। वही इस बार हेल्थ सेक्टर और इंफ्रा पर खासा जोर दिया गया है। तो चलिए आज हम आपको बजट के बारे में कुछ खास चीजे बताएंगे।

निर्मला सीतारमण ने खेला खजाना…

कोरोना वैक्सीन के लिए 35000 करोड़

हेल्थ सेक्टर के लिए 2.31 लाख करोड़

आत्मनिर्भर स्वास्थय योजना 1.61 करोड़

सभी जिलों में हैल्थ लैब बनेगी

रेलवे को 1.1 लाख करोड़

46 हजार किमी लाइन का इलेक्ट्र्रिफिकेशन होगा

20 साल पुराने वाहन सड़क से बाहर होंगे

15 साल पुराने कमर्शियल वाहन भी स्क्रैप पाॅलिसी में

2022 के लिए वित्तीय घाटा 6.8 फीसदी

स्वच्छ भारत अभियान के लिए 1.41 लाख करोड़

शिक्षा क्षेत्र के लिए निर्मला सीतारमण का बड़ा ऐलान…

100 से ज्यादा सैनिक स्कूल बनाए जाएंगे

उच्च शिक्षा के लिए कमीशन बनाया जाएगा

लेह लद्दाख में सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनेगी

15 हजार स्कूलों को आदर्श स्कूल बनाया जाएगा

आदिवासी इलाकों में 750 एकलव्य स्कूल बनेंगे

रेलवे से जुड़ी अहम बातें…

रेलवे को 2021-22 में रिकॉर्ड 1,10,055 करोड़ रुपये दिए गए

जिनमें से 1,07,100 करोड़ रुपये पूंजीगत व्यय के लिए हैं

ब्रॉड गेज रेलवे लाइन के शत प्रतिशत विद्युतीकरण का कार्य दिसंबर 2023 तक पूरा किया जाएगा

किसानों से जुड़ी अहम बातें

कृषि कर्ज़ लक्ष्य इस साल 16.5 लाख करोड़ रुपये

इस साल गेहूं किसानों को 75,000 करोड़ रुपये मिले

ग्रामीण बुनियादी ढांचे के लिए 40,000 करोड़ रुपये

100 और मंडियां ENAM से जोड़ी जाएंगी

तमिलनाडु में बहुउद्देश्यीय सी बीच पार्क बनेगा

असंगठित क्षेत्र के लिए नया पोर्टल बनेगा

1.68 करोड़ किसान ENAM से पंजीकृत

बजट 2021: महंगा, सस्ता

सस्ता…

बिजली
इंश्योरेंस
स्टील उत्पाद
सोना, चांदी
पेंट, जूता
नायलाॅन का सामान
चमडे़ के उत्पाद
पाॅलिस्टर कपड़ा, सोलर लालटेन

महंगा…

मोबाइल
मोबाइल चार्जर
इलेक्ट्राॅनिक सामान
सूती कपड़े
ऑटो पार्ट्स

MUST READ