दिल्ली को लेकर संगकारा का बड़ा बयान, बोले- इस तरह टीम को सकती है IPL से बाहर
स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल सीजन 13 का आज 51वां मैच दुबई के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
जिसके बाद दिल्ली की बल्लेबाजी आज पूरी तरह फ्लॉप रही। टीम ने 20 ओवरों में मुंबई को 111 रनों का लक्ष्य दिया। ऐसे में श्रीलंका टीम के पूर्व खिलाड़ी कुमार संगकारा ने कहा कि दिल्ली की टीम प्लेऑफ का टिकट हासिल नहीं कर पाएंगी।
दरअसल, संगकारा ने स्टार स्पोटर्स के शो ‘क्रिकेट लाइव’ पर कहा, ‘मैं दिल्ली कैपिटल्स को लेकर चिंतित हूं। पिछले कुछ मैचों में उनके बल्लेबाज नहीं चल सके।’ उन्होंने कहा, ‘दिल्ली की टीम शीर्षक्रम पर काफी निर्भर है। बाकी बल्लेबाज तेजी से रन नहीं बना पा रहे। पता नहीं वह अंतिम चार में क्वॉलिफाइ कर सकेगी या नहीं।’
उन्होंने कहा, ‘मुंबई पहुंच ही चुकी है और मुझे लगता है कि आरसीबी भी पहुंच जायेगी। मुझे लगता है कि किंग्स इलेवन पंजाब भी अंतिम चार में होगी।’उन्होंने कहा, ‘दिल्ली, आरसीबी और मुंबई के अलावा चौथे स्थान के लिये मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब में होगा।’
यूं रहा संगाकारा का क्रिकेट करिय
र कुमार संगाकारा के क्रिकेट करियर पर नजर डाले तो उन्होंने श्रीलंका के लिए लगभग 15 साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला। उन्होंने टेस्ट में 12,400, वनडे में 14,234 और अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में 1,382 रन बनाए। इस तरह संगाकारा के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 46.77 की औसत से 28,016 रन हैं। संगाकारा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं।