दिल्ली के सामने फ्लॉप दिखे कोहली और डीविलियर्स, फैंस ने यूं की ट्विटर पर खिचाई

स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): दिल्ली के शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे की धमाकेदार बल्लेबाजी की बदलौत सोमवार को आईपीएल के 55वां मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने बेंगलुरु को 6 विकेट से हराकार लीग मैच में करारी शिकस्त दी।

जहां दिल्ली ने प्लेआफ में अपना स्थान पक्का कर लिया जबकि बेंगलुरु भी इस हार के साथ प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर रहा। ऐसे में सोशल मीडिया के ऊपर आरसीबी के कप्तान विराट कोहली और एबी डीविलियर्स का खूब मजाक उड़ाया जा रहा है।

दरअसल, दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जहां विराट की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 153 रन बना सकी। इस बीच टीम के कप्तान विराट कोहली एक बार फिर से अश्विन के ओवर में बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में मिड विकेट बाउंड्री पर मार्कस स्टोइनिस को कैच दे बैठे। वही डिविलियर्स ने नोर्ट्जे पर छक्का जड़ा, लेकिन इस तेज गेंदबाज ने पडिक्कल को बोल्ड कर दिया। उन्होंने 41 गेंद की अपनी पारी में 5 चौके मारे।

गौरतलब है कि धवन और रहाणे ने बीच के ओवरों में भी रन गति कम नहीं होने दी और 10 ओवर में टीम का स्कोर एक विकेट पर 81 रन तक पहुंचाया। धवन ने उडाना पर चौके के साथ 37 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। रहाणे ने भी इस बीच उडाना पर चौका और शाहबाज अहमद (26 रन पर दो विकेट) पर छक्का जड़ा।

फैंस के यूं आए सोशल मीडिया पर रिएक्शन

MUST READ