दिल्ली के खिलाफ साहा ने खेली विस्फोटक पारी, मैच के बाद बताया अपना अगला लक्ष्य
स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): डेविड वार्नर और रिद्धिमान साहा की विस्फोटक बल्लेबाजी और फिर गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते बुधवार को आईपीएल 2020 के मैच में हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 88 रनों से करारी शिकस्त दी।

जिसके बाद हैदराबाद ने प्वाइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई। जिसके तहत टीम टेबल में छठे स्थान पर पहुंच गई। ऐसे में मैच खत्म होने के बाद टीम के सलामी बल्लेबाज साहा ने अपना अगला लक्ष्या क्या है। उसपर खुलासा किया है।

दरअसल, मैन ऑफ द मैच खिताब जीतने के बाद साहा ने कहा, “मुझे इस साल दूसरी बार मौका मिला और पावरप्ले में मैंने अपने मौके का भरपूर फायदा उठाया। शुरुआत में गेंद थोड़ी सी रुक रही थी।

साहा ने आगे कहा, लेकिन मैंने अपने मौके चुने और पिच के आसान हो जाने के बाद बल्ला खोलकर बल्लेबाजी की। हम सनराइजर्स के लिए आखिरी दो मैच जीतने की उम्मीद कर रहे हैं और अब हमारा लक्ष्य है।”

गौरतलब है कि रिद्धिमान ने इस मैच में 45 गेंदों पर 12 चौके व 2 छक्कों की मदद से 87 रनों की आतिशी पारी खेलकर टीम को 219 रनों तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई। इसके लिए साहा को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया। जिसके चलते हैदराबाद की टीम को मैच जीतने में बेहद मदद मिली।