दिलीप कुमार के निधन पर शाहिद अफरीदी ने जताया दुख, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ भावुक ट्वीट
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का आज मुंबई के हॉस्पिटल में निधन हो गया जिसके बाद पुरे बॉलीवुड और खेल जगत में शोग की लहर है। दिलीप कुमार 98 साल के थे और वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे जिसके चलते आज उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन पर ट्वीटर के जरिए हर कोई अपना दुःख व्यक्त कर रहा है। वहीं पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी भी पीछे नहीं रहे और उन्हे भी इस अभिनेता के जाने का दुख लगा है जिसके बाद अफरीदी भी अपने आप को रोक नहीं पाए और उन्होंने सोशल मीडिया पर भावुक ट्वीट कर दिया।
शाहिद अफरीदी ने दिलीप कुमार के निधन पर अपने ट्ववीट में लिखा – हम अल्लाह के ही बंदे हैं और हमें पास ही वापस जाना है। खैबर पख्तूनख्वा से लेकर मुंबई और दुनिया भर में यूसुफ खान साहब के सभी फैंस के लिए ये एक बहुत बड़ा दुख है. वह हमारे दिलों में हमेशा रहेंगे. सायरा बानो साहिबा के प्रति मेरी गहरी संवेदना.’ आपको बता दें कि दिलीप कुमार को बॉलीवुड का सबसे मशहूर अभिनेता माना गया है और उन्होंने अपने जमाने में कई शानदार फिल्में दी है जिसे आज भी लोग काफी प्यार देते हैं। कई बार बीमार होने के बाद दिलीप कुमार को अस्पताल भर्ती करवाया जाता रहा लेकिन आज उन्होंने इस दुनिया को अलविदा बोल दिया।