तीसरे टेस्ट से बाहर हुए मयंक अग्रवाल, यह खतरनाक खिलाड़ी करेगा शुबमन गिल के साथ ओपनिंग
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला कल 7 जनवरी को सिडनी के मैदान पर खेला जाना है जिसके लिए दोनों टीमें अपनी तैयारी में लगी हुई हैं। सबको ऐसा लगता ही था की इस मैच के लिए दोनों टीमों में बड़े बदलाव देखने को जरूर मिलेंगे और ऐसा ही हुआ, भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है और जिन खिलाड़ियों को अंदर रखा गया है उससे ऑस्ट्रेलिया की टीम की नींद जरूर उड़ जाएगी। टीम इंडिया के हिटमैन यानि की रोहित शर्मा को बतौर ओपनर टीम में चुन लिया गया है और उन्हीं के साथ ही युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को भी टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका दिया गया है।
आपको बता दें की पहले 2 टेस्ट मैचों में लगातार फ्लॉप रहे ओपनिंग बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है और साथ ही दूसरे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल होने के कारन तेज गेंदबाज उमेश यादव को भी मौका नहीं मिला है, इन दोनों की जगह पर बदलाव के रूप में रोहित शर्मा और नवदीप सैनी को रखा गया है जो टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं। हालांकि रोहित शर्मा ने पहले 2 टेस्ट मुकाबले नहीं खेले थे और ऐसा कहा जा रहा था की अभी भी उनके खेलने पर सस्पेंस बरकरार है जिसको कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बिलकुल साफ़ कर दिया है। बता दें की रोहित शर्मा को अंतिम 2 टेस्ट मैचों के लिए टीम का उपकप्तान भी बनाया गया है जिससे टीम का मार्गदर्शन सही तरीके से हो सकता है।
वहीं टीम के मिडिल आर्डर में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला है, एक बार फिर से टीम का मध्यक्रम पुजारा, रहाणे और हनुमा विहारी के कंधो पर रहेगा। अबतक देखें तो पुजारा के बल्ले से भी कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है और ना ही विहारी के बल्ले से रन निकले है, ऐसे में अगर इनका बल्ला इस मैच में नहीं चला तो टीम के लिए परेशानी बढ़ सकती है। विकेट के पीछे एक बार फिर से रिषभ पंत ही दिखाई देंगे और उनके ऊपर भी बड़ी जिम्मेदारी होगी। अब देखने वाली बात यह भी होगी की उमेश यादव की कमी नवदीप सैनी पूरी कर पाएंगे या नहीं क्योंकि जसप्रीत बुमराह शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं और दूसरे मैच में डेब्यू करने वाले मोहम्मद सिराज ने भी 5 विकेट निकालकर खुद को साबित कर दिया है।
टेस्ट सीरीज पर नजर डाले तो अबतक सीरीज 1-1 के साथ बराबरी पर है और दोनों ही टीमें इस मैच को जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगा देंगी क्योंकि दोनों में से जिसने भी यह टेस्ट मैच जीता उसके सीरीज को अपने नाम करने के काफी आसार बढ़ जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया टीम में भी डेविड वार्नर की वापसी हो चुकी है जो भारत के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं, ऐसे में देखना होगा की इस जबरदस्त टक्कर में बाजी कौन मारता है। आपको तीसरे टेस्ट में खेलने वाली भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन की जानकारी भी दे देते हैं।
तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया :
शुबमन गिल, रोहित शर्मा (उपकप्तान ), चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान ), हनुमा विहारी, रिषभ पंत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी (डेब्यू )