तीसरे टेस्ट के लिए सिडनी पहुंची टीम इंडिया, भारतीय खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट आई सामने !

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टेस्ट सीरीज के 2 मुकाबले हो चुके हैं और दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीतकर सीरीज को बराबरी पर पहुंचा दिया है। अब सिडनी के मैदान पर इस सीरीज का तीसरा मैच 7 जनवरी को खेला जाना है जिससे पहले भारतीय टीम के लिए परेशानी तब बढ़ गई थी जब टीम के 4-5 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के किसी रेस्टोरेंट में खाते-पीते देखे गए जिसके बाद सोशल मीडिया पर बड़ा बवाल मच गया, हालांकि अब स्थिति साफ हो चुकी है क्योंकि बारिश के चलते खिलाड़ी वहां रुक गए थे और सब खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट भी हो चूका है।

आपको बता दें की इन खिलाड़ियों में टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा, शुबमन गिल, रिषभ पंत, पृथ्वी शॉ और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी शामिल थे। बाद में इन सब खिलाड़ियों से पूछताछ भी की गई जिसके बाद सबको अलग-अलग रखा गया क्योंकि कोरोना नियमों के तहत किसी भी खिलाड़ी को बाहर जाने की अनुमति नहीं है और अगर कोई खिलाड़ी ऐसा करता है तो उसके खिलाफ सख्त करवाई भी की जा सकती है। फिलहाल सभी खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आ चूका है और टीम तीसरे टेस्ट के लिए सिडनी पहुंच चुकी है।

1 दिन पहले ऑस्ट्रेलिया के सेहत विभाग के मंत्री ने भी यह बयान दिया था की अगर भारतीय टीम के खिलाड़ी हमारे बनाए हुए नियम नहीं मानेंगे तो वे ऑस्ट्रेलिया खेलने ना आए जिसके बाद BCCI ने उनके सामने सारे मसले को साफ कर दिया है, इसीलिए इन खिलाड़ियों को टीम के साथ सिडनी जाने की अनुमति मिली थी। अब दोनों टीमों की नजर इस तीसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने पर होगी क्योंकि जिस टीम ने भी ये मुकाबला जीता, उसके सीरीज जीतने के आसार काफी बढ़ जाएंगे।

वही इस टेस्ट सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट मुकाबला 15 जनवरी को गाबा के मैदान पर खेला जाना है। ऑस्ट्रेलिया में लगातार बढ़ रहे कोरोना के चलते पहले ऐसा लगता था की शायद अंतिम दो टेस्ट किसी और मैदान पर खेले जाएंगे लेकिन ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड ने यह फैसला कर लिया है की सभी मुकाबले बनाए गए प्लान के हिसाब से ही खेले जाएंगे और किसी भी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। फिलहाल टीम इंडिया को राहत की खबर मिल चुकी है और खिलाड़ी कोरोना नेगेटिव आने के बाद अपनी तैयारी शुरू कर देंगे।

MUST READ