तीसरा वनडे जीतने के बाद कप्तान विराट कोहली का आया बड़ा बयान सामने

स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा की शानदार 150 रनों की साझेदारी की बदौलत और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया ने आखिरी वनडे मुकाबले में आस्ट्रेलिया को 13 रनों से हरा दिया और 3 वनडे मैचों की सीरीज कंगारूओं ने 2-1 से अपने नाम की। ऐसे में मैच खत्म होने के बाद भारत के कप्तान विराट कोहली ने बड़ा बयान दिया है।

दरअसल, मैच जीतने के बाद कप्तान कोहली ने कहा, “हमनें ऑस्ट्रेलिया की पारी के पहले हाफ और दूसरे हाफ में उन्हें नीचे रखा। टीम में शुभमन और दूसरे खिलाड़ियों के लिए ये जीत ताजगी लाती है। मुझे लगता है कि पिच गेंदबाजों के लिए काफी बेहतर थी। लंबे समय तक इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलने से आत्मविश्वास चला जाता है। यही आपके सामने चुनौती है।“

गौरतलब है कि जहां भारतीय टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। जहां टीम ने 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 303 रन बनाए। ऐसे में टीम इंडिया के आलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या के मैच में शानदार बल्लेबाजी की और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने विशाल लक्ष्य खड़ा किया।

MUST READ