ट्विटर पर आमने-सामने हुए अक्षय कुमार और पंजाबी गायक जैसी बी, किए ये Tweet
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन 71 दिनों से जारी है। जहां अब किसान एकता मोर्चा ने ऐलान किया है कि 6 फरवरी को देशभर में 3 घंटे के लिए चक्का जाम किया जाएगा। वही किसानों के ऐलान के बाद दिल्ली बॉर्डर पर सुरक्षा बदलों का पहरा लगातार बढ़ता जा रहा है।बाॅलीवुड के अभिनेता अक्षय कुमार ने पहली बार किसानों के लेकर ट्वीट किया था । ऐसे में पंजाबी गायक जैसी बी ने अक्षय को आड़े हाथ लिया है।
दरअसल, अक्षय कुमार के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए पंजाबी गायक जैसी बी ने अपवे ट्विटर अकाउंट से लिखा, “वाह जी वाह, भाई अब ट्वीट कर रहे हो! किसान दो महीने से शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे तब आपके पास से एक ट्वीट नहीं आया, और अब उसे प्रोपेगैंडा बता रहे हो. ओह, तुम सिंह इज किंग नहीं हो सकते क्योंकि असली किंग तो धरने पर बैठे हैं! नकली किंग अक्षय कुमार..
आपको बता दें कि अक्षय के रीट्वीट करते हुए जैसी को लिखा, “वाह जी वाह, भाई अब ट्वीट कर रहे हो! किसान दो महीने से शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे तब आपके पास से एक ट्वीट नहीं आया, और अब उसे प्रोपेगैंडा बता रहे हो. ओह, तुम सिंह इज किंग नहीं हो सकते क्योंकि असली किंग तो धरने पर बैठे हैं! नकली किंग अक्षय कुमार!”