टेस्ट सीरीज से पहले स्मिथ बोले – इस खिलाड़ी के बिना टीम इंडिया हमारे सामने टेकेगी घुटने !
वनडे और टी 20 सीरीज खत्म होने के बाद अब भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम की नजरें आगे आने वाली टेस्ट सीरीज पर टिकी है लेकिन उससे पहले दोनों टीमों के लिए परेशानियां लगातार बढ़ती चली जा रही है। इसी के बीच ऑस्ट्रेलिया के सबसे धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने दावा किया है की वह टीम इंडिया की कमजोरियों का पूरा फायदा उठाएंगे और सीरीज जीतने के इरादे से मैदान में उतरेंगे।
स्मिथ ने कहा भारतीय टीम के पास फिलहाल कोई तीसरा तेज गेंदबाज ऐसा नहीं है जो हमे तंग कर सके। इशांत शर्मा के बाहर होने पर स्मिथ ने कहा की वो टीम का सबसे अनुभवी गेंदबाज था और अगर वो टीम में होते तो हमारे बल्लेबाज़ो के लिए खतरे की घंटी जरूर बज जाती। स्मिथ ने अपनी टीम की बैटिंग की भी जमकर तारीफ करते हुए कहा की हमारे पास कई अनुभवी बल्लेबाज है जो भारत को टक्कर दे सकते है।
आपको बता दें की चोटिल होने के कारण भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा पहले ही ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हो चुके है जो टीम के लिए बड़ा झटका साबित हो हो सकता है, वहीं रोहित शर्मा की फिटनेस पर भी सस्पेंस बरकरार है पर आज हिटमैन का फिटनेस टेस्ट होगा जिसके बाद तस्वीर साफ होगी की वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम 2 टेस्ट मुकाबले खेलेंगे या फिर नहीं। अब टीम को सबसे बड़ा नुकसान तब होगा जब कप्तान कोहली पहला टेस्ट खेलकर वापस भारत लौट जाएंगे। ऐसे में देखना होगा की उनके बिना टीम ऑस्ट्रेलिया को चुनौती दे पाएंगे या नहीं।
इस दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज के साथ हुई थी जिसमे ऑस्ट्रेलिया टीम ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए भारत को 2-1 से हरा दिया था वहीं विराट सेना ने टी 20 सीरीज में उस हार का बदला लेते हुए 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। अब टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला एडिलेड के मैदान पर 17 से 21 दिसंबर के बीच होगा और ये मैच डे नाईट टेस्ट होगा जिसके लिए दोनों टीमें अपनी कमर कस रही हैं।