टेस्ट सीरीज से पहले भारत को लग सकता है बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी हो सकते है टीम से बाहर!

स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरूआत 27 नवंबर को पहले वनडे से होगी। ये मुकाबला सिडनी के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां दोनों टीमों अभ्यास सत्र में खूब पसीना बहा रही है। ऐसे में टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लग सकता है। बता दें कि रिपोर्ट्स में कहा गया है कि टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और इंशात शर्मा चोट के चलते टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते है।

दरअसल, बोर्ड के एक सूत्र ने मंगलवार को कहा, ‘एनसीए ने एक रिपोर्ट दी है, जिसमें कहा गया है कि रोहित और ईशांत दोनों को मैच फिट होने के लिए तीन से चार हफ्ते लगेंगे।’ सूत्र ने कहा, ‘अगर वे अब भी यात्रा करते हैं, तो उनके लिए पृथकवास नियम कड़े होंगे क्योंकि वे व्यावसायिक फ्लाइट से यात्रा करेंगे। कड़े पृथकवास का मतलब है कि उन्हें पूरी टीम की तरह इन पृथकवास के 14 दिनों में ट्रेनिंग करने की अनुमति नहीं होगी।’

भारतीय टेस्ट टीमः विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, शुभमन गिल, रोहित शर्मा, हनुमा विहारी, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, केएल राहुल, ऋद्धिमान साहा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।

MUST READ