टेस्ट सीरीज से पहले बोले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन, कहा- पिछली हार का लेंगे…
स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 17 दिसंबर को एडिलेड के ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओपनिंग जोड़ी इस समय काफी चर्चा का विषय बनी हुई है। वही कंगारू टीम के टेस्ट कप्तान टिम पेन ने इशारोंं- इ्शारों में पिछली हार का बदला लेने का भी ऐलान कर दिया है।

दरअसल, एक रेडियो पर बातचीत के दौरान टिम पेन ने कहा, ‘मैं जब भी इस बारे में सोचता हूं तो निश्चित तौर पर यह कचोटता है कि हम वह टेस्ट सीरीज हार गए।’ उन्होंने कहा, ‘स्टीव और डेविड हों या नहीं, आप कोई टेस्ट मैच या टेस्ट सीरीज नहीं हारना चाहते, जिसमें आप खेल रहे हों, इसलिए इससे मुझे थोड़ी पीड़ा पहुंचती है।’

उन्होंने कहा, ‘हमारी टीम अब बेहतर आलराउंड टीम है। स्टीव और डेविड के वापस आने से टीम को काफी अनुभवी खिलाड़ी मिले हैं, जिन्होंने ढेरों रन बनाए हैं, लेकिन साथ ही मुझे लगता है कि उस टीम में शामिल प्रत्येक खिलाड़ी में पिछले 18 महीने में सुधार हुआ है और हम काफी अच्छा क्रिकेट खेल रहे है।’
ओपनिंग जोड़ी को लेकर असमंजस में ऑस्ट्रेलिया

आस्ट्रेलिया टीम के टेस्ट कप्तान टीम पेन ने कहा था कि बर्न्स ने पिछले साल अच्छा प्रदर्शन किया था। उसकी और वार्नर की साझेदारी टीम के लिये जरूरी है। उन्होंने पिछले साल हमें अच्छी शुरूआत दिलाई। बर्न्स फार्म में नहीं है लेकिन हमें पता है कि वह कितना उपयोगी है। उसका टेस्ट क्रिकेट में औसत 40 के करीब है और मैं चाहता हूं कि वह पारी की शुरूआत करें।
ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम: सीन एबॉट, जो बर्न्स, पैट कमिंस, केमरॉन ग्रिन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, नाथन लॉयन, माइकल नेसेर, टिम पेन (कप्तान), जैम्स पैटिंसन, विल पुकोवस्की, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर.