टेस्ट सीरीज से पहले कोच लैंगर ने दिए संकेत, कहा- ये खिलाड़ी करेगा टेस्ट में ओपनिंग, जानें अभी

स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): 17 दिसंबर को भारत पहला टेस्ट मुकाबला आस्ट्रेलिया के साथ एडिलेड के ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां टीम इंडिया कंगारूओं के साथ ऑस्ट्रेलिया में 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा। ऐसे में टेस्ट सीरीज से पहले आस्ट्रेलिया के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने इशारों- इशारों में ऑस्ट्रेलिया की भारत के खिलाफ रणनीति बता दी है।

दरअसल, एक क्रिकेट वेबसाइट से बातचीत के दौरान लैंगर ने कहा, ‘वनडे क्रिकेट में वह तभी खेल सकते हैं, अगर कुछ ओवर गेंदबाजी कर पाएं, क्योंकि हमने टीम को इसी तरह तैयार किया है. उन्हें सीमित ओवरों का अनुभव नहीं है कि उसे विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खिलाया जाए, लेकिन अगर वह कुछ ओवर गेंदबाजी करता है तो वह अच्छे विकल्प बन जाते हैं।”

लैंगर ने आगे कहा, ”लेकिन टेस्ट क्रिकेट अलग है। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम पर टेस्ट क्रिकेट में खेलने का अधिकार हासिल किया है। मुझे उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखना पसंद है। वह लंबे बल्लेबाज हैं और उसके पास शॉट खेलने के लिए काफी समय होता है।”

बता दें कि आस्ट्रेलिया टीम के टेस्ट कप्तान टिम पेन ने कहा था कि बर्न्स ने पिछले साल अच्छा प्रदर्शन किया था। उसकी और वार्नर की साझेदारी टीम के लिये जरूरी है। उन्होंने पिछले साल हमें अच्छी शुरूआत दिलाई। बर्न्स फार्म में नहीं है लेकिन हमें पता है कि वह कितना उपयोगी है।

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम: सीन एबॉट, जो बर्न्स, पैट कमिंस, केमरॉन ग्रिन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, नाथन लॉयन, माइकल नेसेर, टिम पेन (कप्तान), जैम्स पैटिंसन, विल पुकोवस्की, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर

MUST READ