टेस्ट मैच से पहले बोले नेहरा – इस धाकड़ बल्लेबाज को दें ओपनिंग का मौका, मिलेगा फायदा !
17 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला एडिलेड के मैदान पर खेला जाएगा। पहले डे नाईट टेस्ट के लिए दोनों टीम अपनी तैयारी कर रही है। ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए परेशानियां लगातार बढ़ती चली जा रही है, पहले डेविड वार्नर जैसा बड़ा खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से पहले टेस्ट से बाहर हुआ और अब सीन अबॉट भी बाहर हो चुके है। वहीं टीम इंडिया के लिए चुनौती बनी हुई है की कौन सी ओपनिंग जोड़ी पहले टेस्ट में मैदान पर उतारी जाए। ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने टीम इंडिया को गुरुमंत्र दिया है।
नेहरा ने कहा – टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारत के पास जीत का बड़ा मौका होगा जिसमें उन्हें ओपनिंग पर गिल और पृथ्वी की जगह राहुल के नाम पर विचार करना चाहिए और उनका साथ देने के लिए मयंक को भेजना चाहिए। नेहरा के हिसाब से राहुल जिस तरीके से जबरदस्त फॉर्म में है, वे टीम के लिए मजबूत शुरुआत कर सकते है। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर अगर आपकी शुरुआत अच्छी रहेगी तो आप बोर्ड पर अच्छा स्कोर खड़ा कर सकते हैं।
आगे अपने बयान में नेहरा ने कहा – जरूर टीम इंडिया के पास शुबमन और पृथ्वी जैसे युवा बल्लेबाज है पर मैं राहुल के साथ जाना चाहूंगा क्योंकि उनके पास अनुभव की कमी नहीं है और टीम को उनकी फॉर्म का पूरा फायदा उठाना चाहिए। नेहरा ने कहा – आईपीएल में भी राहुल ने बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाए और टीम इंडिया की ओपनिंग को लेकर जो कमजोरी है, राहुल उसे दूर कर सकते है। हालांकि टीम के पास मयंक के रूप में ओपनिंग के लिए शानदार विकल्प मौजूद है लेकिन उनका साथ देने के लिए कोई अनुभवी बल्लेबाज चाहिए जिसके लिए टीम में राहुल ही फिट बैठ सकते हैं।
अब देखने वाली बात ये होगी की कप्तान और कोच पहले टेस्ट के लिए कौन से खिलाड़ियों के नाम पर विचार करते है क्योंकि पहला टेस्ट दोनों टीम जीतना चाहेगी और जिस टीम ने पहले टेस्ट में बाजी मारी उसका पलड़ा पूरी सीरीज में भारी रह सकता है।