टीम इंडिया में ना चुने जाने पर टूट गया था सूर्यकुमार यादव का दिल, अब किया बड़ा खुलासा
स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): कुछ दिन पहले आस्ट्रेलिया दौरे के लिए बीसीसीआई ने टेस्ट, वनडे और टी20 टीम का ऐलान किया था। जहां आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी सुर्यकुमार यादव को टीम में मौका नहीं दिया गया। ऐसे में अब सुर्यकुमार ने टीम में ना चुने जाने पर पहली बार उनकी पूरी प्रतिक्रिया सामने आई है।

दरअसल, एक स्पोर्ट्स चैनल पर बातचीत के दौरान सूर्यकुमार ने कहा, ‘मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था मैं रन भी बना रहा था। सिर्फ आईपीएल ही नहीं बल्कि घरेलू क्रिकेट में भी वाइट बॉल क्रिकेट में मैं अच्छा खेल रहा था और कहीं न कहीं मुझे उम्मीद थी मैं चुना जा सकता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं कुछ वक्त निराश जरूर था लेकिन वह कहते हैं ना कि शो मस्ट गो ऑन। मैंने अगले दिन मैच भी खेला।’

बता दें कि आईपीएल सीजन 13 एक बार फिर से मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने नाम किया और 5 बार खिताब जीतने वाली मुंबई ने खास रिकार्ड बनाया। इस जीत में मिडिल आर्डर के बल्लेबाज सुर्यकुमार ने सीजन 13 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 16 मैचों में 145.01 के शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 480 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 4 हाफसेंचुरी भी लगाई।