टीम इंडिया के अगले टेस्ट चैंपियनशिप शेड्यूल का ऐलान, मिलेगा न्यूजीलैंड से बदला लेने का मौका
मौजूदा समय में टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर है और वहां अब भारत को मेजबान टीम के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलनी है। इंग्लैंड में ही भारत को टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने का मौका मिला और कीवी टीम से हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद कोहली की कप्तानी पर भी सवाल खड़े हुए और खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन की भी पोल खुल गई। इसी के बीच अब टीम इंडिया के अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप कार्यक्रम का ऐलान हो गया है जिसकी शुरुआत अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ही होगी। अगली टेस्ट चैंपियनशिप इस साल से लेकर 2023 तक चलेगी और इसके लिए भारत के आलावा बाकी टीमों का कार्यक्रम भी सामने आ गया है।
टीम इंडिया को अगली टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे पहले इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज खेलनी है जो घर से बाहर ही है। इसके बाद नवंबर – दिसंबर 2021 में भारत को कीवी टीम के साथ उनके ही घर में 2 टेस्ट मुकाबले भी खेलने है जिसमें टीम इंडिया के पास फाइनल में मिली हार का बदला लेने का मौका भी रहेगा। फिर टीम इंडिया को दिसंबर 2021 से जनवरी 2022 के बीच भारत में ही दक्षिण अफ्रीका के साथ 3 टेस्ट मुकाबले खेलने का मौका मिलेगा। इसके बाद भारतीय टीम फरवरी – मार्च 2022 में 3 टेस्ट मैच खेलने के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी। फिर अक्टूबर – नवंबर 2022 को ऑस्ट्रेलिया टीम भारत का दौरा करेगी जिसमें टीम इंडिया 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी और फिर नवंबर 2022 में ही भारत बांग्लादेश का दौरा करेगा जिसमें टीम इंडिया को 2 टेस्ट मैच खेलने हैं।
ऐसे में अब इसी साल अगस्त से टीम इंडिया के लिए टेस्ट चैंपियनशिप का आग़ाज़ हो जाएगा और टीम को पूरी तैयारी के साथ मैदान पर उतरना होगा क्योंकि विराट कोहली पिछला फाइनल हारने के बाद एक बार फिर फाइनल का सफर तय करने की कोशिश करेंगे। टीम के सभी खिलाड़ियों को भी जल्द ही अपनी ग़लतियों पर काम करना होगा और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करने के लिए पूरा जोर लगाना होगा।