फाइनल में भारत की हार पर भड़का पूर्व खिलाड़ी, बताई टीम की शर्मनाक हार की असल वजह !
भारत और कीवी टीम के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला शानदार यादों के साथ खत्म हुआ जिसमें कीवी टीम ने शानदार प्रदर्शन करके भारत को 8 विकेट से हरा दिया। इस फाइनल मुकाबले में बारिश भी टीम इंडिया को हारने से बचा ना सकी और अंत में कीवी टीम टेस्ट की चैंपियन बन गई। फाइनल हारने के बाद कप्तान विराट कोहली भी बेहद निराश दिखे और टीम के खराब प्रदर्शन पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं। वहीं अब इस हार पर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मदन लाल ने भी बड़ा बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि जब विदेशों में टीम खेलने जाती है तो टीम की जीत विराट कोहली और रोहित शर्मा के ऊपर निर्भर हो जाती है और जब देने बल्लेबाज विकेट दे जाते हैं तो ड्रेसिंग रूम में भी दवाब बन जाता है इसलिए इसके बारे में सोचने की जरूरत है।
मदन लाल ने फाइनल में टीम इंडिया की हार पर कहा – कोहली और रोहित के आलावा अब बाकी खिलाड़ियों को भी आगे आकर जिम्मेदारी लेनी होगी क्योंकि 2 खिलाड़ी ही आपको हमेशा जीत नहीं दिला सकते।जब भी ICC टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला होता है उसमें टीम के बड़े खिलाड़ी नहीं चलते जिसके कारण भारत को हार झेलनी पड़ती है। अब समय आ गया है कि सभी खिलाड़ियों को अपनी गलतियों पर काम करना होगा क्योंकि आगे इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलनी है जो भारत के लिए इतनी आसान नहीं रहेगी। फाइनल मैच में कीवी टीम ने जबरदस्त खेल दिखाया और वह जीत के हकदार थे लेकिन टीम इंडिया ने भी फाइनल तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है इसलिए सवाल खड़े करने की जगह टीम का साथ देना चाहिए और उनका हौसला बढ़ाना चाहिए। कोहली शानदार कप्तान हैं और वह इंग्लैंड के खिलाफ वापसी जरूर करेंगे। कोहली खुद जानते हैं हार को जीत में कैसे बदला जाता है।
बता दें कि टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी का न्यौता दिया था। शानदार शुरुआत के बाद टीम इंडिया की बल्लेबाजी बिखरती हुई नजर आई ,कीवी टीम के तेज गेंदबाजों ने इस पुरे मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन किया जिसके चलते कीवी टीम ने बड़ी जीत हासिल की। दूसरी पारी में भी टीम इंडिया की बल्लेबाजी फ्लॉप साबित हुई जिसने इंग्लैंड के साथ सीरीज से पहले अब विराट कोहली की चिंता और बढ़ा दी है। हालांकि विराट कोहली ने फाइनल हारने के बाद खुद अपनी गलती मानी और कहा – कीवी टीम ने हमसे बेहतर दिखाया और वह जीत के हक़दार थे लेकिन हमनें जो गलतियां की उन्हें सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे। बता दें कि अब अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया पांच टस्ट मैच भी खेलेगी।