टिम साउथी ने गेंद और बल्ले के साथ रचा इतिहास, छक्कों के मामले में धोनी को भी छोड़ेंगे पीछे

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के अंतिम दिन का खेल होगा जिसमें दोनों ही टीमों का पलड़ा बराबरी पर नजर आ रहा है। बारिश ने लगातार इस फाइनल मुकाबले का मजा खराब किया है लेकिन अभी तक इस मुकाबले में जितना भी खेल देखने को मिला उसमें दोनों टीमों के तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है। कीवी टीम की तरफ से उनके सबसे अनुभवी गेंदबाज टिम साउथी ने भारत के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए कुछ बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। टिम साउथी इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों के लिए ही मशहूर माने जाते हैं। साउथी ने कल भारत के खिलाफ दूसरी पारी में 2 विकेट निकालकर कीवी टीम की तरफ से अपने 600 विकेट पूरे करके इतिहास रच दिया है.

आपको बता दें कि टिम साउथी ने कल भारत की दूसरी पारी में रोहित शर्मा और शुबमन गिल का बड़ा विकेट निकालकर अपने 600 इंटरनेशनल विकेट पुरे किए और इसी के साथ वह कीवी टीम की तरफ से यह कारनामा करने वाले पहले तेज गेंदबाज भी बन गए। इसी के साथ उन्होंने बल्लेबाजी में भी टीम के लिए अहम 30 रन जोड़े जिसमें उन्होंने 2’शानदार छक्के भी लगाए। टिम साउथी अब टेस्ट क्रिकेट में अपने 75 छक्के पुरे कर चुके हैं और इस उन्होंने कल ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को भी पीछे छोड़ दिया जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 73 छक्के लगाने का रिकॉर्ड था। अब टिम साउथी की नजर धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ने पर होगी जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 78 छक्के लगाने का रिकॉर्ड है।

टिम साउथी के साथ ही कल रॉस टेलर ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया, दरअसल टेलर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 18 हज़ार रन पुरे कर लिए हैं और ऐसा करने वाले वह कीवी टीम के पहले बल्लेबाज बन गए गए हैं। रॉस टेलर ने टेस्ट क्रिकेट में भी कीवी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा (7517) रन अपने नाम कर लिए। इस लिस्ट में अब दूसरा नंबर कीवी टीम के कप्तान केन विलियम्सन का है। अब देखना होगा आज अंतिम दिन टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला किसकी तरफ जाता है क्योंकि सिर्फ आज का दिन ही इस मुकाबले के लिए बचा है और लगता नहीं कि इस मुकाबले का कोई नतीजा निकलेगा। अगर मैच ड्रा होता है तो दोनों टीमों को विजेता घोषित कर दिया जाएगा।

MUST READ