जानें क्यों लॉर्ड्स में दादा ने टी-शर्ट उतारकर मनाया था जश्न, इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने किया था मजबूर
भारत के क्रिकेट इतिहास में बहुत सारे ऐसे कप्तान आए जिन्होंने टीम की जीत में अहम योगदान दिया लेकिन इनमें से सौरव गांगुली ऐसे कप्तान रहे जिन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को जीत की नई राह दिखाई। आज भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली जन्मदिन है और मौजूदा समय में गांगुली भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं। गांगुली ने अपनी कप्तानी में भारत को बड़े मुकाम तक पहुंचाया और एक युवा टीम के साथ आगे बढ़ते रहे। टीम इंडिया ने दादा की कप्तानी में कई ऐतिहासिक जीत हासिल की है लेकिन उनमें से एक जीत ऐसी है जो आज भी क्रिकेट फैंस को याद होगी। वो जीत है लॉर्ड्स के मैदान पर 2002 नेटवेस्ट सीरीज की जब भारत ने मेजबान इंग्लैंड को उन्हीं के घर में मात दी और इतिहास रचा। जीत हासिल करने के बाद दादा ने टी शर्ट खोलकर जश्न मनाया लेकिन उसके पीछे बड़ा कारण था। इस लेख में हम आपको बताएंगे किस खिलाड़ी ने दादा को यह काम करने पर मजबूर किया।
आपको बता दें कि साल 2002 में गांगुली की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड में मेजबान टीम के खिलाफ नेटवेस्ट सीरीज का फाइनल खेला था। उस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगा दिया। इंग्लैंड के कप्तान नासिर हुसैन ने फाइनल मैच में शानदार शतक लगाते हुए 115 रनों की पारी खेली और वहीं ओपनर बल्लेबाज मार्कस ट्रेस्कोथिक ने भी शतक लगाया। इंग्लैंड ने भारत को जीतने के लिए 326 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया जिसका पीछा करते हुए भारत की तरफ से शानदार शुरुआत हुई। सहवाग ने 45 और गांगुली ने 60 रन बनाकर टीम की स्थिति मजबूत की। इसके बाद भारत का मिडिल आर्डर कुछ खास नहीं कर पाया और सारी जिम्मेदारी कैफ और युवराज के ऊपर थी। इस फाइनल में युवा कैफ ने 87 रनों की मैच विनिंग पारी खेली और युवराज ने भी 69 रनों का योगदान दिया जिसके चलते भारत ने अंतिम ओवर में रोमांचक जीत हासिल कर ली और सीरीज भी जीत ली।
फाइनल जीतने के बाद टीम इंडिया के कप्तान सौरव गांगुली ने अपनी टी शर्ट खोलकर खूब जश्न मनाया और इंग्लैंड की टीम देखती रह गई। आपको बता दें कि दादा से पहले इंग्लैंड के खिलाड़ी एंड्रू फ्लिंटॉफ ने भी यही काम भारत आकर किया था जब साल 2002 में ही भारत और इंग्लैंड के बीच 6 वनडे मैचों की सीरीज चल रही थी। यह सीरीज भारत में ही हो रही थी और भारत 3-2 से सीरीज में आगे था लेकिन फाइनल मैच में भारत को जीतने के लिए अंतिम ओवर में 11 रन चाहिए थे। टीम के नीचले क्रम के खिलाड़ी बल्लेबाजी कर रहे थे और फ्लिंटॉफ ने अपनी गेंदबाजी से इंग्लैंड को जीत दिलाकर सीरीज को बराबरी पर खत्म कर दिया और मैच जीतने के बाद फ्लिंटॉफ अपनी टी शर्ट उतारकर मैदान पर घूमे जिसे देखकर गांगुली काफी गुस्से में थे। बस वहीं से यह किस्सा शुरू हुआ था और अंत में गांगुली ने इंग्लैंड के घर में जाकर बदला भी लिया और टी-शर्ट उतारकर जश्न भी मनाया।