जब धोनी ने कहा था – आज तो भगवान भी बचाने नहीं आएगा, जो कुछ करना है वो हमें ही करना है

भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की गिनती भारत के सबसे सफल कप्तानों में की जाती है और हर कोई जनता है कि जब धोनी विकेट के पीछे होते हैं तो वह किस तरह मैच का पासा पलट देते हैं। धोनी ने कई बार भारत को अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी से जीत दिलाई है। धोनी की कप्तानी में भारत ने तीन बार ICC की ट्रॉफी भी अपने नाम की लेकिन इनमें से सबसे रोमांचक जीत थी 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल की जिसमें टीम इंडिया ने 5 रन से शानदार जीत दर्ज की थी और इंग्लैंड को उन्हीं के घर में मात दी थी। इस फाइनल मुकाबले से धोनी का एक बेहद खास किस्सा भी जुड़ा हुआ है।

दरअसल जब भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल की थी तो उसके बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने धोनी से पूछा कि जब आपको पता था की आपने बस 130 रन ही डिफेंड करने है तो उस समय आपने अपनी टीम के खिलाड़ियों को क्या समझाया था। इसपर धोनी ने कहा – मैंने सीधा उन्हें यही कहा की आज ऊपर देखना बंद करो क्योंकि इस मैच में हमें भगवान भी नहीं बचाने वाला, हमें जो करना ही खुद ही करना है और अगर हम 129 पर आउट हो सकते हैं तो इंग्लैंड भी हो सकती है। बस फिर उस मुकाबले में पहले तो बारिश ने खलल डाला जिसके बाद मैच को 50 ओवर की जगह 20 ओवर का कर दिया गया था।

20 ओवर के मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की और टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। शिखर धवन ने 31, विराट कोहली ने 43 और अंत में रविंद्र जडेजा ने 33 रनों की पारी खेलकर टीम का स्कोर 129 तक पहुंचाया। उस समय ऐसा लगता था की शायद इंग्लैंड आराम से फाइनल जीत सकती है लेकिन बात तो यह थी कि एक बार फिर धोनी मैदान पर बतौर कप्तान मौजूद थे। इशांत शर्मा ने खास समय पर 2 विकेट निकालकर मैच को रोमांचक बना दिया था और धोनी ने अंतिम ओवर अश्विन को दिया जिन्होंने अपने कप्तान को निराश होने का मौका नहीं दिया और टीम इंडिया ने पांच रन से फाइनल को अपने नाम कर लिया।

MUST READ