जन्मदिन पर युवराज ने किया किसान आंदोलन का समर्थन, पिता की सोच को भी बताया गलत
आज भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह का जन्मदिन है लेकिन इस खास दिन पर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बड़ा संदेश लिखते हुए कहा की वो इस बार किसान आंदोलन के चलते अपना जन्मदिन नहीं मना रहे क्योंकि युवी ने भी किसान आंदोलन का समर्थन किया है और कहा की मैं चाहता हूं जल्द ही सरकार और किसानों के बीच चल रहे इस तनाव को खत्म किया जाए।
युवराज ने अपना बयान जारी करते हुए कहा की वो इस बार अपने जन्मदिन पर बिलकुल भी खुश नहीं है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘एक भारतीय होने के नाते मैं अपने पिता योगराज सिंह द्वारा दिए गए बयान से बेहद आहत और दुखी हूं. मैं यहां ये बिलकुल साफ करना चाहता हूं कि ये उनका खुद का बयान है. मेरी सोच उस तरह की बिलकुल भी नहीं है.’ युवराज ने आगे कहा, ‘बेशक, किसान देश की जान हैं और उन्हें लगता है कि शांतिपूर्वक बातचीत से समस्या का हल निकाला जा सकता है।’
युवी ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, ‘बर्थडे अपनी इच्छाओं को पूरा करने का एक खास मौका होता है और इस जन्मदिन पर मैं जश्न मनाने के बजाय, सिर्फ यह मांगता हूं और प्रार्थना करता हूं कि हमारे किसानों और हमारी सरकार के बीच चल रही बातचीत जल्द एक अच्छे नतीजे पर पहुंचे।’
युवराज ने अपने पिता के बयान को भी गलत बताया और उन्होंने यह प्रतिक्रिया सोमवार को योगराज सिंह के दिए उस बयान के बाद दी है जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार से किसानों की मांगों को सुनने की अपील की थी। योगराज ने उन खिलाड़ियों का समर्थन किया था जो विरोध प्रदर्शन कर रहे हे किसानों के समर्थन में अपने जीते हुए अवॉर्ड वापस लौटा रहे हैं।
योगराज ने कहा था, ‘किसान सही मांग कर रहे हैं, सरकारों को उनकी बात सुननी चाहिए। अब वक्त आ गया है कि सरकार को इसका हल लेकर सामने आना चाहिए। योगराज सिंह ने हिंदुओं को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. पंजाबी में दिए गए इस भाषण के दौरान उन्होंने हिंदुओं के लिए ‘गद्दार’ शब्द का इस्तेमाल किया था. उन्होंने कहा था, ‘ये हिंदू गद्दार हैं, सौ साल मुगलों की गुलामी की’. इतना ही नहीं, उन्होंने देश की महिलाओं को लेकर भी विवादास्पद बयान दिया था. इसके बाद योगराज सिंह का ये भाषण सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया और लोग उनकी गिरफ्तारी की मांग उठाने लगे। आपको बता दें की युवराज के पिता योगराज सिंह अक्सर अपने इस तरह के बयानों के लिए चर्चा में बने रहते है।