चोटिल होने के कारण IPL से बाहर हुआ था यह स्टार खिलाड़ी, UAE में वापसी का कर दिया ऐलान

आईपीएल 2021 के बचे हुए मुकाबले 19 सितंबर से UAE में शुरू होने वाले है और अभी टीमों का ध्यान इस बड़े टूर्नामेंट पर बना हुआ है। कोरोना के चलते आईपीएल को भारत में रद्द कर दिया गया था। इसी के बीच अब कुछ ऐसे खिलाड़ियों के पास भी वापसी का मौका रहेगा जो पहले चोटिल होने के कारण शुरुआती मैच नहीं खेल पाए थे। श्रेयस अय्यर के बाद अब हैदराबाद टीम के तेज गेंदबाज नटराजन ने भी वापसी का ऐलान कर दिया है और उन्होंने UAE में होने वाले आईपीएल के बाकी मैच खेलने की इच्छा जताई है। ऐसे में अगर नटराजन की वापसी होती है तो टीम की स्थिति मजबूत हो सकती है।

अपनी वापसी को लेकर नटराजन ने कहा – मैं धीरे-धीरे चोट से उभर रहा हूं और मेरा लक्ष्य है कि आने वाले एक महीने में मैं पूरी तरह फिट हो जाऊं। मेरा टारगेट हैदराबाद के लिए आईपीएल 2021 के बचे हुए मुकाबले खेलना है और मैं जानता हूं की टीम को भी मेरी जरूरत है। आपको बता दें की चोट लगने के कारण नटराजन आईपीएल 2021 से बाहर हो गए थे टीम का प्रदर्शन भी बेहद शर्मनाक रहा है। हैदराबाद ने अबतक आईपीएल 2021 में 7 मुकाबले खेले है जिसमें से उन्होंने सिर्फ एक ही मुकाबला जीता है और बाकी मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में अब देखना होगा नटराजन की वापसी से टीम में क्या बदलाव देखने को मिलता है।

आपको बता दें की आईपीएल 2021 मे हैदराबाद टीम की कप्तानी डेविड वार्नर के हाथों में थी लेकिन टीम के खराब प्रदर्शन के चलते वार्नर को कप्तानी से हटा दिया गया था और केन विल्लियम्सन को टीम की कप्तानी दे दी गई थी। यही नहीं डेविड वार्नर को टीम की प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर दिया गया था। अब देखने वाली बात होगी जब आईपीएल के अगले मैच खेले जाएंगे तो उसमें वार्नर को जगह दी जाती है या नहीं। लेकिन नटराजन के आने से हैदराबाद की तेज़ गेंदबाजी को ताकत जरूर मिलेगी।

MUST READ