चैपल का बड़ा खुलासा – ड्रिंक करते समय रवि शास्त्री ने बताई पहले टेस्ट मैच की रणनीति !

भारतीय टीम 17 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड के मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेलेगी। ऐसे में चर्चा ये चल रही है की टीम इंडिया की तरफ से तीसरा तेज गेंदबाज कौन होगा क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर आपको तीन तेज गेंदबाजों का इस्तेमाल करना पड़ता है, इसका कारण है वहां की तेज पिचों से मिलने वाला फायदा। इशांत शर्मा तो पहले ही चोटिल होने के चलते इस दौरे से बाहर हो चुके है , ऐसे में कप्तान और कोच किसे मौका देंगे सोचने वाली बात है पर अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने खुलासा किया कि उन्हें पता है की टीम किसे मौका देने वाली है।

इयान चैपल ने कहा की वे टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री के साथ बाहर पार्टी के लिए गए थे और वहां जब हम दोनों ने ड्रिंक कर ली तो मैच के बारे में बातें शुरू हुई, फिर उसी दौरान शास्त्री ने बताया की हम पहले टेस्ट के लिए तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में उमेश यादव को देख रहे हैं। चैपल ने कहा – उनकी बातों से मुझे यही लगा की वो उमेश यादव को ही मौका देंगे क्योंकि प्रैक्टिस मैच में भी उमेश ने अपनी शनदार गेंदबाजी का दम दिखाया। बता दें की तीसरे गेंदबाज के तोर पर भारत के पास नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज जैसे खतरनाक गेंदबाज भी है जिनके ऊपर टीम विचार कर सकती है।

चैपल ने आगे कहा – मुझे लगता है भारतीय टीम के पास जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे घातक गेंदबाज है जो ऑस्ट्रेलिया को छोटे स्कोर पर भी रोक सकते हैं , वहीं अगर दोनों में से एक टीम पहली पारी में 300 रन बना पाती है तो जीतने के आसार बढ़ जाएंगे। आपको बता दें की एडिलेड में होने वाला पहला टेस्ट डे-नाईट होगा और उसी के हिसाब से दोनों टीमें रणनीति बनाकर मैदान पर उतरेंगी।

MUST READ