चेन्नई सुपर किंग्स के CEO ने किया साफ, IPL 2021 में ये खिलाड़ी करेगा कप्तानी

स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): 3 बार की आईपीएल चैपिंयन रह चुकी सीएसके की टीम का मौजूद सीजन बेहद की निराशाजनक चल रहा। जहां टीम प्वाइंटस टेबल में आखिरी नंबर पर बनी हुई है।वही फैंस इस साल चेन्नई का खराब प्रदर्शन देखकर हैरान है।

ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने धोनी के भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि क्या धोनी अगले साल का आईपीएल खेलेंगे। 

दरअसल, एक अखबार से बातचीत के दौरान सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा, ‘हां, बिल्कुल। मुझे पूरा भरोसा है कि धोनी 2021 में भी सीएसके की अगुवाई करेंगे। वह हमारे लिए तीन आईपीएल खिताब जीत चुके हैं, यह पहला ऐसा साल है, जब हम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाए हैं। कोई और टीम ऐसा नहीं कर सकी है। एक खराब साल का मतलब यह नहीं कि सबकुछ बदल जाएगा।’

सीएसके के सीईओ ने आगे कहा, ‘हम अपने क्षमता के हिसाब से इस सीजन में नहीं खेल सके। हम ऐसे मैच हारे, जो हमें नहीं हारना चाहिए था। जिससे हम पिछड़ गए। रैना और भज्जी के नाम वापस लेने और कैंप में कोविड-19 टेस्ट में कुछ लोगों के पॉजिटिव आने से भी टीम का बैलेंस बिगड़ा।’

गौरतलब है कि महेंद्र सिंह धौनी ने वही मौजूदा सीजन यानी आईपीएल 13 की बात करे तो उन्होंने 12 मैचों में 28 की औसत से 199 रन बनाए है। जहां उनका बेस्ट स्कोर 47 रन नाबाद रहा।हालांकि आइपीएल के पिछले 12 सीजन में कुल 190 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 3,215 रन बनाए हैं और उनका औसत 42.20 का रहा है। धौनी ने आइपीएल में अब तक एक भी शतक नहीं लगाया है और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 84 रन रहा है। उन्होंने आइपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन साल 2013 में बनाए थे।  



MUST READ