चिराग पासवान ने लिखी प्रधानमंत्री को चिट्ठी, बोले- चाचा को ना मिले ये पद
चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैबिनेट के विस्तार से पहले 2 पन्नों की चिट्ठी लिखी है। जिसको लेकर बिहार की राजनीतिक में काफी सुर्खियों में चल रहे है। बता दें कि पासवान ने पीएम को पत्र लिखकर मांग की है कि उनके चाचा को रसोई गैस कोटे में मंत्री न बनाया जाए।
दरअसल, चिराग ने कहा, “मैं दिल से चाहता हूं कि पशुपति पारस मंत्री बनें, अगर उन्होंने अपनी निजी महत्वाकांक्षा के लिए इतनी बदनामी ली है तो उनकी मनोकामना पूरी हो। उन्होंने कहा, “वो लोजपा (LJP) कोटे से मंत्री नहीं बन सकते, शायद प्रधानमंत्री को इसकी जानकारी न हो क्योंकि वो बिजी होंगे।
उन्होंने कहा, वो निर्दलीय मंत्री बन सकते है। अगर वो LJP के नाम पर मंत्री बनते हैं तो मैं इसका विरोध करूंगा और कोर्ट की शरण लूंगा। लेकिन अगर उन्हें JDU में शामिल कराकर मंत्री बनाया जाता है तो मुझेकोई आपत्ति नहीं। पर LJP कोटे से मंत्री बनाया जाएगा तो मैं आपत्ति दर्ज कराऊंगा।