ग्रास कोर्ट पर इस दिग्गज खिलाड़ी को हरा पाना होता है मुश्किल स्टार खिलाड़ी के विरुद्ध भी जबरदस्त है रिकॉर्ड जानिए कौन है वह खिलाड़ी,
Liberal sports desk: टेनिस के खेल में कई दिग्गज खिलाड़ियों के नाम सामने आते हैं फैंस के मन में सबसे पहला नाम जो सामने आता है वह है रोजर फेडरर का उसके बाद फैन्स राफेल नडाल नोवाक जोकोविच को बेहद पसंद करते हैं आज हम आपको इस लेख में यह बताने जा रहे हैं कि ग्रास कोर्ट में रोजर फेडरर को कई स्टार खिलाड़ी भी हरा पाने में असफल हो जाते हैं आखिर क्या है वजह की ग्रास कोर्ट पर रोजर फेडरर को हरा पाना होता है मुश्किल
ग्रास कोर्ट पर घातक साबित होते हैं सर्वश्रेष्ठ टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर
रोजर फेडरर स्वीटजरलैंड देश के खिलाड़ी हैं अपने बेहतरीन खेल की बदौलत रोजर फेडरर अब तक अपने कैरियर में 103 सिंगल टाइटल 20 ग्रैंड स्लैम टाइटल जीतकर फेडरर टेनिस के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में पहचाने जाते हैं
विंबलडन में राफेल नडाल भी हरा पाने में हो जाते हैं नाकाम
टेनिस में रोजर फेडरर और राफेल नडाल के बीच हमेशा ही एक दिलचस्प और बेहतरीन मुकाबला देखने को मिलता है कई पहलुओं में राफेल नडाल रोजर फेडरर के ऊपर भारी पड़ते नजर आते हैं और कई जगह पर रोजर फेडरर राफेल नडाल पर भारी नजर आते हैं यदि राफेल नडाल और रोजर फेडरर के बीच अब तक खेले गए मुकाबलों की बात की जाए तो अबतक 40 बार रोजर फेडरर और राफेल नडाल एक-दूसरे के आमने-सामने हुए जिसमे 24 बार राफेल नडाल ने रोजर फेडरर को हराया है और रोजर फेडरर ने 16 बार राफेल नडाल को हराया है
ग्रास कोर्ट पर अबतक फेडरर 3-1 से बढ़त बनाकर नडाल पर पड़े हैं हावी
राफेल नडाल और रोजर फेडरर के बीच ग्रास कोर्ट की बात की जाए तो अब तक रोजर फेडरर ने राफेल नडाल को तीन दफा ग्रास कोर्ट पर हराया है और राफेल नडाल रोजर फेडरर को केवल एक ही बार ग्रास कोर्ट पर हरा पाए हैं
रोजर फेडरर ने ग्रास कोर्ट पर राफेल नडाल के विरुद्ध 3-1 से बढ़त बनाई हुई है जिसको लेकर फैंस का यह भी कहना है कि जब राफेल नडाल ने अपना कैरियर शुरू किया था उस दौर में रोजर फेडरर अपने चरम फॉर्म पर थे जिसका फायदा उन्हें यह मिला कि ग्रास कोर्ट पर उन्हें हराना मुश्किल होता था