गौतम गंभीर के कोरोना टेस्ट का आया रिजल्ट, सोशल मीडिया पर फैंस को दी जानकारी

स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): टीम इंडिया को कई मैच जीता चुके टीम पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का कोविड-19 का रिजल्ट की रिपोर्ट सामने आ गई है। जहां उन्होंने ट्वीट कर बताया है कि उनका कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव आया है। जिसके बाद फैंस ने उनके इस पोस्ट पर खूब कमेंट किए।

दरअसल, गंभीर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा- ”खुशी है कि मेरा कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव आया है. आप सभी की दुआओं के लिए शुक्रिया। मैं एक बार फिर से सभी से अपील करता हूं कि गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करें सुरक्षित रहें।”

आपको बता दें कि इससे पहले भी गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि घर में कोरोना का केस होने के चलते मैं आइसोलेशन में हूं। कोविड-19 टेस्ट के रिजल्ट का इंतजार कर रहा हूं। सभी से अनुरोध है कि दिशानिर्देशों का पालन करें और इसे हल्के में न लें..सुरक्षित रहें।

ये पूर्व क्रिकेटर एकमात्र भारतीय हैं और चार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों में से एक हैं जिन्होंने लगातार पांच टेस्ट मैचों में शतक बनाए हैं। वही इनके फटाफट करियर पर नजर डाले तो इन्होंने 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं।

39 वर्षीय यह पूर्व खिलाड़ी भारत की दो-दो वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे हैं। 2007 वर्ल्ड टी20 और 2011 वर्ल्ड कप के दोनों ख़िताबी मुक़ाबलों ने इस बल्लेबाज ने अहम पारियां खेलकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

MUST READ