गावस्कार ने फिर उठाए कोहली की कप्तानी पर सवाल, बोले- विराट है असली मुजरिम

स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ):  कल आईपीएल के एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने बैंगलोर को 6 विकेट से हराकर मैच में करारी शिकस्त दी। ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गवास्कर ने बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी और स्ट्राइक रेट के ऊपर सवाल उठाए है। बता दें कल  विराट का बल्ला एक बार फिर फ्लाॅफ साबित हुआ। जहां वह मैच में कप्तान  कोहली ओपनिंग पर उतरे लेकिन 6 रन बनाकर दूसरे ही ओवर में आउट हो गए।

दरअसल, सुनील गावस्कर ने विराट की बल्लेबाजी को लेकर कहा, ‘विराट कोहली ने अपने लिए जो उच्च स्तर स्थापित किए हैं, उसे देखते हुए संभवत: वह भी कहेंगे कि उनकी बराबरी नहीं कर पाया। यही उन कारणों में से एक है जिसकी वजह से आरसीबी की टीम खिताब जीतने में एक बार फिर नाकाम रही क्योंकि जब वह एबी डि विलियर्स के साथ बड़ी पारियां खेलते हैं तो टीम बड़ा स्कोर बनाती है।’

गावस्कर ने आगे कहा, ‘गेंदबाजी हमेशा से उनका कमजोर पक्ष रहा है। इस टीम में आरोन फिंच भी हैं, जो अच्छे टी20 खिलाड़ी हैं, युवा देवदत्त पड्डिकल ने अच्छी शुरुआत की और फिर टीम में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स हैं।’

गौरतलब है कि मैच पर नजर डाले तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलरो की शुरुआत बेहद खराब रही। बैंगलोर ने इस मैच में एबी डिविलियर्स 56 रनों की शानदार पारी की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए थे। इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने 19.4 ओवर में सिर्फ चार विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया।

MUST READ