गावस्कर बोले- नेट प्रैक्टिस कर रहे हैं रोहित शर्मा, यह किस तरह की इंजरी है

स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बीसीसीआई ने तीनों फार्में की टीम इंडिया के खिलाड़ियों की घोषणा कर दी। जिसमें टीम के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा का नाम मौजूद नहीं था। जिसके बाद फैंस से लेकर और दिग्गज खिलाड़ी भी बोर्ड के इस फैसले पर हैरान रह गए। ऐसे में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी इशारों-इशारों में हिटमैन को नहीं चुने जाने पर सवाल उठाया है। 

दरअसल, एक बेवसाइट से बातचीत के दौरान गावस्कर ने कहा, “हम टेस्ट मैच की बात कर रहे हैं जो आज से लगभग आधे महीने के बाद है। अगर वह मुंबई इंडियंस के लिए प्रैक्टिस कर रहे हैं तो मुझे ईमानदारी से नहीं पता कि यह किस तरह का चोट है यह। मुझे लगता है थोड़ी पारदर्शिता, थोड़ा खुलापन इस परेशानी को लेकर होनी चाहिए।”  

गावस्कर ने आगे कहा, “भारतीय क्रिकेट फैन को हर हाल में इस बात को जानने का हक है। फ्रेंचाइजी टीम की बात तो मैं समझ सकता हूं कि वो अपने विरोधी टीम को किसी तरह की मानसिक तौर पर बढ़त देना नहीं चाहेंगे। लेकिन हम यहां भारतीय क्रिकेट टीम की बात कर रहे हैं। यहां तक की मयंक अग्रवाल का भी उदाहरण है, एक भारतीय क्रिकेट फैन के लिए उनको यह मालूम होना चाहिए कि उनके दो प्रमुख खिलाड़ियों के साथ आखिर क्या हो रहा है।”

गौरतलब है कि इससे पहले भी बोर्ड ने रोहित को टीम में क्यों नहीं चुका इसपर कोई भी अहम कारण नहीं बताया है। लेकिन अपनी प्रेस विज्ञप्ति में बोर्ड ने कहा, बीसीसीआई की मेडिकल टीम रोहित शर्मा और इशांत शर्मा की स्वास्थ्य की निगरानी करती रहेगी। बता दें कि मुंबई इंडियंस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर हिटमैन का एक वीडियो शेयर किया था। जहां रोहित मैदान पर उतरकर नैट्स प्रैक्टिस करते हुए दिखाई पड़े थे।



MUST READ