गावस्कर ने दिया बड़ा बयान, बताया- कोहली के बिना कैसे जीत सकती है टीम इंडिया
स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट कोहली की गैरमौजूदगी होने पर टीम इंडिया बेहतर प्रदर्शन करेगी और टेस्ट सीरीज भी जीतेगी। बता दें कि विराट कोहली सिर्फ पहला टेस्ट मुकाबला ही खेलेंगे। जिसके बाद विराट वापस भारत लौट आएंगे।

दरअसल, एक अखबार से बातचीत के दौरान गावस्कर ने कहा, ‘अगर आप देखें तो विराट के बिना टीम इंडिया ने हमेशा बेहतर ही किया है, चाहे यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट हो, अफगानिस्तान से टेस्ट हो, निदाहास ट्रोफी हो या फिर 2018 का एशिया कप। भारतीय खिलाड़ी विराट के बगैर ही अपने खेला का स्तर ज्यादा बढ़ाते दिखे हैं। वह जानते हैं कि उन्हें विराट की गैर-मौजूदगी को भी कवर करना है।’

गावस्कर ने आगे कहा, ‘यह रहाणे और पुजारा के लिए मुश्किल भरा होगा। इन दोनों खिलाड़ियों को पूरी जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करनी होगी. कप्तानी सही मायने में रहाणे के लिए मददगार साबित होगी। वह इस स्थिति में खुद को बेहद सुरक्षित और नियंत्रित महसूस करेंगे।’ उन्होंने आगे कहा, ‘सेलेक्शन कमेटी ने पहले ही साफ कर दिया है कि विराट की गैर-मौजूदगी में कप्तान कौन होगा और उन्होंने बतौर टेस्ट कप्तान पहले भी बेहतर किया है।’
टेस्ट टीम इस प्रकार है: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), जसप्रीत बुमराह, मो। शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, आर। अश्विन, मो। सिराज।