गाजीपुर बॉर्डर पर BJP कार्यकर्ता और किसान आए आमने- सामने, अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान

26 जून को किसान आंदोलन के 7 महीने पूरे हुए थे। जिसको लेकर किसानों ने देश के अलग- अलग राज्यों के राज्यपाल को एक चिट्टी लिखी थी कि तीनों कृषि बिलों के केंद्र सरकार वापस ले। किसानों और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है। बीजेपी पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।

दरअसल, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, ‘आज ग़ाज़ीपुर बार्डर पर कुछ लोगों ने जिस तरह तोड़फोड़ कर किसानों व किसान नेताओं को बदनाम करने की साज़िश है, वो खेल अब देश-प्रदेश की जनता समझ चुकी है। किसानों को बदनाम करके भाजपा के हाथ सालों तक कुछ नहीं आने वाला। ये भाजपा की हताशा का वीभत्स रूप है।’

MUST READ