क्रिकेट के मैदान पर फिर वापसी करने जा रहा ये पूर्व क्रिकेटर, इस T20 लीग का होगा हिस्सा
स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान इन दिनों आईपीएल 2020 की हिंदी कमेंट्री में व्यस्त हैं। जहां पठान रोजाना हर मैच में हिंदी कमेंट्री करते हुए दिखाई पड़ते हैं। ऐसे में अब क्रिकेट के गलियारें से खबरें आ रही हैं कि पठान एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने वाले है। जी हां, आपने सही सुना।

दरअसल, कैंडी फ्रेंचाइजी के मालिक सोहेल खान ने कहा कि, ”इरफान पठान के टीम में शामिल होने से न केवल टीम को मजबूती मिलेगी बल्कि उनका अनुभव पूरी टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाला है।”

गौरतलब है पठान ने कहा, ‘मैं निश्चित तौर पर इसके लिए तैयार हूं। हां मैं टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले चुका हूं, लेकिन मैं पूरी दुनिया में खेल सकता हूं और उम्मीद है कि मैं अपने खेल का लुत्फ उठाऊं, जो मैं पिछले 2 साल से नहीं कर पाया। मुझे लगता है कि मैं पहले की तरह खेल सकता हूं लेकिन मुझे धीरे-धीरे शुरुआत करनी होगी। देखते हैं यह कैसे होता है, इसके बाद मैं इसे आगे ले जाऊंगा।’
यूं रहा पठान का क्रिकेट करियर

भारत की तरफ से आखिरी मैच अक्टूबर 2012 में खेलने वाले इरफान ने 29 टेस्ट मैचों में 1105 रन बनाये और 100 विकेट लिये। उन्होंने 120 वनडे में 1544 रन बनाने के अलावा 173 विकेट हासिल किए और 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 172 रन बनाए और 28 विकेट लिए।