क्या AUS के खिलाड़ी भारत के खिलाफ sledging का करेंगे इस्तेमाल, डेविड वार्नर ने दिया बड़ा बयान

स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): नवंबर की 27 तारीक से टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है। इसके बाद दूसरा मैच 29 नवंबर को और अंतिम यानी तीसरा मुकाबला 2 दिसंबर को मनुका में खेला जाएगा। ऐसे में कंगारू टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने भारत के खिलाफ स्लेजिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है।

दरअसल, 34 वर्षीय वॉर्नर ने कहा, ‘पिछली बार जब हम भारत दौरे पर थे, तब वे हमें इस तरह फंसा रहे थे। हमने यह समय के साथ सीखा है, खासतौर पर मैंने कि अगर आप जुबानी जंग में शामिल नहीं होते हैं, तो इसको इग्नोर करके आपको इसका उलट रिजल्ट मिलता है। आप फिर अपने बैट से जवाब देते हैं।’

वॉर्नर ने आगे कहा है कि उनकी रणनीति रहेगी कि वह भारतीय क्रिकेटरों द्वारा कसी जाने वाली फब्तियों को मोटिवेशन के तौर पर लें। उन्होंने कहा, ‘आपको नहीं पता होता है कि अपना आपा खोने का क्या असर आपके टीम के खिलाड़ियों पर पड़ेगा इसलिए आपको विरोधी टीम के खिलाफ ज्यादा रिस्पेक्टफुल होना चाहिए।’

MUST READ