कोहली के जाने के बाद रहाणे की कैसी होगी टेस्ट में कप्तानी, चैपल ने दिया ऐसा जवाब…
स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): कंगारू टीम के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है। चैपल ने कहा है कि विराट कोहली के जाने के बाद टीम का सारा भार रहाणे के कंधों के ऊपर आ जाएगा। बता दें कि कोहली टीम इंडिया के लिए सिर्फ एक टेस्ट में ही भाग ले पाएंगे।

दरअसल, टेस्ट सीरीज में रहाणे की कप्तानी पर बात करते हुए इयान चैपल ने कहा, ‘अगर बात कप्तानी की करें, तो मैंने रहाणे को भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के अहम मुकाबले में कप्तानी करते देखा है। और मैं उनकी कप्तानी से काफी इंप्रेस हुआ था। मुझे लगता है कि वह काफी पॉजिटिव हैं, एग्रेसिव हैं। जब मैच बैलेंस होता है तो वह आक्रामक रूख अपनाते हैं।

इयान चैपल ने रहाणे को लेकर आगे कहा, ‘उन्होंने ऐसे समय में जब भारत मैच को जीतने वाले था, तब काफी अच्छी बल्लेबाजी भी की थी, लेकिन चीजें थोड़ी से मुश्किल हो गईं थी। और वह आए और पैट कमिंस के खिलाफ बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए मैच को जीता ले गए।’

‘कम से कम टीम इंडिया को कप्तान के तौर पर एक बेहतरीन रिप्लेसमेंट मिला है। और अगर ऑस्ट्रेलिया ने ऐसा सोचा हालांकि वह ऐसा सोचेंगे नहीं, पर अगर उन्होंने ऐसा सोचा की कोहली घर वापस लौट गए हैं और अब हम आसानी से जीत दर्ज कर सकते हैं, तो यह उनकी सबसे बड़ी गलती होगी।’