कोहली की सपोर्ट में उतरे वीरेंद्र सहवाग, कहा- अकेला क्या कर सकता है विराट

स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): एलिमिनेटर मुकाबले में  सनराइजर्स हैदराबाद से हारकर बैंगलोर का सपना आईपीएल जीतने का टूट गया। इस मैच में हैदराबाद ने आरसीबी को 6 विकेट से हरा दिया। जिसके बाद विराट कोहली फैंस के निशाने पर आ गए थे। ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का मानना है किआरसीबी के कप्तान विराट कोहली को सिर्फ हार का जिम्मेदार ठहराना ठीक नहीं होगा।

दरअसल, एक क्रिकेट चैनल पर बातचीत के दौरान कहा, ‘एक कप्तान के लिए एक बेहतर टीम होना बेहद जरूरी है, तो मेरा मानना है कि मैनजमेंट को टीम को बेहतर करने के बारे में सोचना चाहिए, ना की कप्तान को बदलने की कोशिश करनी चाहिए। उन खिलाड़ियों को टीम में शामिल करना चाहिए, जिनसे टीम का प्रदर्शन बेहतर हो सके।’ 

सहवाग ने आगे कहा, ‘हर टीम का एक व्यवस्थित बल्लेबाजी क्रम है, लेकिन आरसीबी के पास ऐसा कभी नहीं रहा। हमेशा ही एबी डिविलियर्स और विराट कोहली, जो खुद को बैटिंग ऑर्डर में लगातार ऊपर नीचे करते रहे। पडीकक्ल आगे की तरफ आए हैं, लेकिन मेरा मानना है कि आरसीबी को अभी एक ओपनर और एक लॉअर ऑर्डर बल्लेबाज की जरूरत है। यह पांच बल्लेबाज टीम को जीताने के लिए काफी होंगे।’

गौरतलब है कि मैच पर नजर डाले तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलरो की शुरुआत बेहद खराब रही। बैंगलोर ने इस मैच में एबी डिविलियर्स 56 रनों की शानदार पारी की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए थे। इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने 19.4 ओवर में सिर्फ चार विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया।

MUST READ