कोरोना संकट के बीच भारत की मदद के लिए आगे आया कनाडा, किया बड़ा ऐलान
भारत में कोरोना महामारी जारी है। जिसके कारण देश में कोरोना मामलों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। वही भारत में बढ़ते कोरोना संकट को देखते हुए कई देशों द्वारा सहायता की घोषणा की जा रही है। इस बीच कनाडा सरकार ने अब भारत में कोविड -19 की बिगड़ती हालत को देखते हुए भारत को 10 मिलियन (लगभग 60 करोड़ रुपये) की सहायता की घोषणा की है।
दरअसल, कनाडा के मंत्री ने इसे लेकर एक ट्वीट किया था। करीना गोल्ड ने ट्वीट किया कि हम Rredcrosscanada से IndianRedCross भारत को 10-10 मिलियन प्रदान कर रहे हैं। ट्वीट को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी रीट्वीट किया था।
इसमें उन्होंने कैप्शन दिया, “भारत के लोग वर्तमान में दुखद स्थिति का सामना कर रहे हैं। हम निजी सुरक्षा उपकरणों की खरीद के लिए एम्बुलेंस सेवाओं से सब कुछ का समर्थन करने के लिए @RedCrossCanada के माध्यम से ndIndianRedCross को 10 10 मिलियन का योगदान दे रहे हैं।