कोरोना के दौरान मोदी सरकार पर जमकर बरसे राहुल गांधी, कहा- मदद का हाथ बढ़ाइए…

कोरोना वायरस की दूसरी लहर भारत में कहर बरपा रही है। इस बीच अस्पतालों को भी ऑक्सीजन की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी कोविड के बढ़ते मामलों के बीच मोदी सरकार पर निशाना साधते रहे हैं। बुधवार को, राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक बार फिर सरकार के खिलाफ मोर्चा शुरू किया है।

दरअसल, राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा- एक दूसरे की सहायता करते आम जन दिखाते हैं कि किसी का दिल छूने के लिए हाथ छूने की ज़रूरत नहीं। मदद का हाथ बढ़ाते चलो। इस अंधे ‘सिस्टम’ का सच दिखाते चलो!

इससे पहले भी कोविड की स्थिति को लेकर राहुल गांधी मोदी सरकार को घेरते रहे हैं। हाल ही में उन्होंने देश में सभी के लिए मुफ्त टीकाकरण की वकालत की और इन परिस्थितियों में सेंट्रल विस्टा परियोजना को जारी रखने पर सवाल उठाया। भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ रहा है, और बुधवार को लगातार सातवें दिन चिह्नित किया गया कि कोरोना के 300,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं।

MUST READ