कोच लैंगर ने डेविड वार्नर को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले- टेस्ट सीरीज…
स्पोर्ट्स डेस्क: ऑस्ट्रेलिया टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर का कहना है कि टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में मैदान पर उतर सकते है। बता दें कि वार्नर को दूसरे वनडे में क्षेत्ररक्षण करते वक्त चोट लग गई थी। जिसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें आखिरी वनडे और टी20 सीरीज में आराम दे दिया था।

दरअसल, कोच लैंगर ने मीडिया के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि पहले टेस्ट में हम वॉर्नर के खेलने की पूरी उम्मीद कर सकते हैं। इसकी एक वजह ये भी है कि वो दूसरे वन-डे मैच के दौरान मांसपेशियों में आए खिंचाव के बाद काफ़ी दर्द में नज़र आ रहे थे। जिसके बाद वो पहले टेस्ट के लिए फ़िट होने की जद्दोज़हद से भी जूझ रहे हैं।

लैंगर ने आगे कहा, पहले वन-डे में जब उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आया था तब फ़िज़ियो और स्टाफ़ ने बताया कि ये काफ़ी दर्दनाक खिंचाव है। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि इससे वॉर्नर के जल्दी रिकवर करने की संभावनाएं थोड़ी कम।”