कोच रवि शास्त्री ने की सूर्यकुमार यादव की तारीफ, तो मनोज तिवारी का छलक दर्द…
स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): बीसीसीआई के चयन से नजरअंदाज किए गए मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने कल विस्फोटक बल्लेबाजी करके रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुंबई को जीत दिलाकर चयनकर्ताओं को करारा जवाब दिया है। उन्होंने बुधवार को 79 रन की बेहतरीन पारी खेली। जिसके बाद हर तरफ उनकी तारीफ की जा रही है। ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ी मनोज तिवारी का भी दर्द छलक पड़ा।
दरअसल, मनोज तिवारी ने भारतीय टीम के मुख्य कोच को ट्वीट का टैग करते हुए लिखा, ‘मैं ऐसी विश करता हूं कि काश आप उस सीरीज टीम इंडिया के कोच होते, जब मैंने सेंचुरी लगाई थी।आपके इस तरह के मैसेज ने मेरे इंटरनेशल करियर को जरूर आगे बढ़ा दिया होता। आपका ये ट्वीट देखकर सूर्य काफी खुश होगा।’
शास्त्री ने की सूर्यकुमार यादव की तारीफ….

टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने सूर्यकुमार यादव की आरसीबी के खिलाफ खेली पारी की तारीफ करते हुए लिखा था, ‘सूर्य नमस्कार, मजबूत रहिए और र्धैर्य रखिए।’ गौरतलब है कि 30 साल के सूर्यकुमार यादव आईपीएल 2020 में बेहतरीन फॉर्म में हैं वे टूर्नामेंट के 12 मैच में 155.36 की स्ट्राइक रेट से 362 रन बना चुके हैं।

बता दें कि मुंबई इंडियंस के शानदार प्रदर्शन में सूर्यकुमार का अहम रोल रहा है। इसीलिए माना जा रहा था कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी दौरे के लिए भारतीय टीम में चुन जा सकता है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।