केन विलियम्सन ने तोड़ा विराट कोहली का सपना, फाइनल हारते ही टीम इंडिया को हुआ बड़ा नुकसान
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला कल ख़त्म हो चूका है जिसमें कीवी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट से जीत हासिल की। भारत ने दूसरी पारी में कीवी टीम को 139 रनों का आसान लक्ष्य दिया था जिसका पीछा करते हुए विलियम्सन और टेलर ने टीम को जीत दिलाकर चैंपियन बना दिया। इस जीत के साथ ही कीवी टीम ने विराट कोहली का सपना भी तोड़ दिया क्योंकि अगर भारत यह फाइनल मुकाबला जीत जाता तो टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग में न्यूजीलैंड को पीछे छोड़कर सबसे ऊपर पहुंच जाती। ऐसे में अब इस हार ने विराट कोहली को दोगुना नुकसान पहुंचाया है और इसका कारण बना कीवी टीम का फाइनल में जबरदस्त प्रदर्शन।
बता देंकि अगर फाइनल मुकाबला ड्रा पर भी ख़त्म होता है तो भी टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग में ऊपर ना पहुंच पाती और कीवी टीम ड्रा होने पर भी खुश होती। वहीं अगर कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया फाइनल मुकाबला जीतने में सफल हो जाती तो 124 अंकों के साथ टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर पहुंच जारी और फिर कीवी टीम 121 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर खिसक जाती। फिलहाल अब टेस्ट चैंपियन बनने के बाद कीवी टीम की बादशाहत टेस्ट रैंकिंग में भी कायम है और अब टीम इंडिया को नंबर 1 पर पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। फाइनल के बाद अब टीम इंडिया को अगस्त के महीने में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलनी है और उस सीरीज में विराट कोहली की सेना अपनी गलतियों पर काम जरूर करेगी।
टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी का न्यौता दिया था। शानदार शुरुआत के बाद टीम इंडिया की बल्लेबाजी बिखरती हुई नजर आई ,कीवी टीम के तेज गेंदबाजों ने इस पुरे मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन किया जिसके चलते कीवी टीम ने बड़ी जेट हासिल की। दूसरी पारी में भी टीम इंडिया की बल्लेबाजी फ्लॉप साबित हुई जिसने इंग्लैंड के साथ सीरीज से पहले अब विराट कोहली की चिंता और बढ़ा दी है। हालांकि विराट कोहली ने फाइनल हारने के बाद खुद अपनी गलती मानी और कहा – कीवी टीम ने हमसे बेहतर दिखाया और वह जीत के हक़दार थे लेकिन हमनें जो गलतियां की उन्हें सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे।