क्या कृषि कानूनों के समर्थन में आए शरद पवार? नरेंद्र सिंह तोमर ने दिया बड़ा बयान
केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कानूनों के खिलाफ पिछले कई महीनों से दिल्ली सीमा पर किसानों के विरोध प्रदर्शन कर रहे है। जहां हाली में 26 जून को किसानों आंदोलन को 7 महीने पूरे हो गए है। ऐसे में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार के एक बयान ने भाजपा को जीवनदान दिया है। उनका ये बयान काफी ज्यादा सुर्खियों में बना हुआ है।
दरअसल, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने पूरे मुद्दे पर पूर्व मंत्री शरद पवार के रुख का स्वागत किया। हम चाहते हैं कि इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाया जाए। यह पूछे जाने पर कि क्या महाराष्ट्र सरकार कृषि के खिलाफ कोई प्रस्ताव लाएगी। अधिनियम? उन्होंने कहा, “पूरे बिल को खारिज करने के बजाय, हम उस हिस्से में संशोधन कर सकते हैं, जिस पर किसानों को आपत्ति है।”
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार के मंत्रियों का एक समूह केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए कृषि कानून के विभिन्न पहलुओं का अध्ययन कर रहा है। उन्होंने कहा कि इससे जुड़े तमाम पहलुओं पर विचार करने के बाद ही विधेयक को विधानसभा में लाया जाएगा.