किसान नेता राकेश टिकैत ने किया बड़ा ऐलान, सरकार को दिया यह संदेश
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन 70 दिनों से जारी है। जहां अब किसान एकता मोर्चा ने ऐलान किया है कि 6 फरवरी को देशभर में 3 घंटे के लिए चक्का जाम किया जाएगा। वही किसानों के ऐलान के बाद दिल्ली बॉर्डर पर सुरक्षा बदलों का पहरा लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में किसान नेता राकेश का एक बयान इस समय सुर्खियों का केंद्र बना हुआ है।
दरअसल, एक चैनल से बातचीत के दौरान किसान नेता राकेश टिकैत ने मंगलवार को कहा, ”हमने सरकार को बता दिया कि यह आंदोलन अक्टूबर तक चलेगा। अक्टूबर के बाद आगे की तारीख देंगे। बातचीत भी चलती रहेगी। नौजवानों को बहकाया गया है और उनको लाल किले का रास्ता बताया गया कि पंजाब की कौम बदनाम हो। किसान कौम को बदनाम करने की कोशिश की गई है।”
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने इस समय दिल्ली पुलिस को सख्ती से निपटने के लिए कहा गया है। बता दें कि 26 जनवरी की हिंसा के बाद सिंधु बॉर्डर पर काफी तैनाव भी देखने को मिला था। जहां कुछ प्रदर्शनकारियों ने किसानों के ऊपर पत्थरबाजी भी की थी। जिसके बाद किसानों ने आरोप लगाया था कि दिल्ली पुलिस प्रदर्शनकारियों से मिली हुई है।