किसान आंदोलन को लेकर पहली बार अक्षय कुमार ने किया Tweet, कहा- किसान हमारे…
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन 71 दिनों से जारी है। जहां अब किसान एकता मोर्चा ने ऐलान किया है कि 6 फरवरी को देशभर में 3 घंटे के लिए चक्का जाम किया जाएगा। वही किसानों के ऐलान के बाद दिल्ली बॉर्डर पर सुरक्षा बदलों का पहरा लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में बाॅलीवुड के अभिनेता अक्षय कुमार ने पहली बार किसानों के लेकर ट्वीट किया है। जो इस समय सुर्खियों का केंद्र बना हुआ है।
दरअसल, अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा- “किसान देश का बहुत ही अहम हिस्सा हैं. उनके मसलों का समाधान करने की हरेक कोशिश की जा रही है, और वह नजर भी आ रही है. आइए सौहार्द्रपूर्ण समाधान का समर्थन करें, न कि बांटने वाली बातों पर ध्यान दें. #IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda…”
गौरतलब है कि भारत के कुछ हिस्सों में किसानों के एक बहुत छोटे वर्ग के पास इन सुधारों के बारे में कुछ समस्याएं हैं. प्रदर्शनकारियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए, भारत सरकार ने उनके प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की एक श्रृंखला शुरू की है। केंद्रीय मंत्री वार्ता का हिस्सा रहे हैं.