कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने साधा केंद्र पर निशाना, दिया चौंकाने वाला बयान
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल से सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को फिर से देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की गंभीर स्थिति को लेकर सरकार पर निशाना साधा और मोदी सरकार पर लोगों को वैक्सीन और रोजगार उपलब्ध कराने का आरोप लगाया।
दरअसल, राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा- विदेशी कोविड सहायता को लेकर सवालें- भारत ने कितनी विदेशी मदद पाई है? कहां पर हैं वे? कौन इससे फायदा उठा रहा है? किस तरह राज्यों में इसका बंटवारा किया गया? क्यों नहीं इसमें पारदर्शिता है?