कप्तान कोहली के नेट्स प्रैक्टिस पर सूर्यकुमार यादव ने किया ऐसा कमेंट, जो हो गया वायरल

स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): भारतीय टीम इस समय आस्ट्रेलिया दौरे पर गई हुई है। जहां टीम का पहला वनडे मैच 27 नवंबर को खेला जाएगा। बता दें कि इस दौरे में भारतीय टीम कोे 3 वनडे, 3टी20, 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का अभ्यास का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिस पर सूर्यकुमार यादव ने कमेंट किया और अब यह कमेंट वायरल हो गया है।

दरअसल, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘टेस्ट क्रिकेट प्रैक्टिस सेशन्स बहुत पसंद हैं।’ इस पर सूर्यकुमार यादव ने कमेंट में लिखा, ‘एनर्जी, साउंड, आपका डॉमिनेशन देखने का बेसब्री से इंतजार।’

बता दें कि कुछ दिन पहले आस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया था। जिसमें आईपीएल सीजन 13 में शानदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव को 3 प्रारूपों में मौका नहीं दिया गया था। जिसके बाद कई दिग्गज खिलाड़ियों ने बीसीसीआई के सिलेक्शन प्रोसेस पर कई सवाल उठाए गए थे।

भारतीय टी20 टीम इस प्रकार है:

विराट कोहली (कप्‍तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (उप-कप्‍तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर और टी नटराजन।

भारतीय वनडे टीम इस प्रकार है: विराट कोहली (कप्‍तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल (उप-कप्‍तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, संजू सैमसन। भारतीय

टेस्‍ट टीम इस प्रकार है: विराट कोहली (कप्‍तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, पृथ्‍वी शॉ, केएल राहुल, चेतेश्‍वर पुजारा, अजिंक्‍य रहाणे (उप-कप्‍तान), हनुमा विहारी, शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा, रिषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्‍मद सिराज।

सीरीज का पूरा शेड्यूल इस तरह है

वनडे सीरीज
पहला वनडे- 27 नवंबर, सिडनी
दूसरा वनडे- 29 नवंबर, सिडनी
तीसरा वनडे- 1 दिसंबर, मानुका ओवल

T-20 सीरीज
पहला मैच- 4 दिसंबर, मानुका ओवल
दूसरा मैच- 6 दिसंबर, सिडनी
तीसरा मैच- 8 दिसंबर, सिडनी

Test सीरीज
पहला टेस्ट- 17-21 दिसंबर, एडिलेड (Day Night Test Match)
दूसरा टेस्ट- 26-31 दिसंबर, मेलबर्न
तीसरा टेस्ट- 7-11 जनवरी, सिडनी
चौथा टेस्ट- 15-19 जनवरी, ब्रिसबेन

MUST READ