कप्तानी के मामले में रोहित शर्मा देते हैं कोहली और धोनी को टक्कर, देखें क्या बोलते है आंकड़े

मौजूदा समय में भारत की 2 टीमें अलग – अलग टीमों के साथ सीरीज खेलने की तैयारी कर रही है हैं एक तरह विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी वहीं शिखर धवन की कप्तानी में टीम श्रीलंका दौरा पूरा करेगी। अब देखना होगा कि शिखर धवन किस तरह से भारत की कप्तानी कर पाएंगे। भारत के क्रिकट इतिहास में बहुत सारे शानदार कप्तान आए जिनमें से कुछ खिलाड़ियों का नाम सबसे सफल कप्तानों की लिस्ट में आता है। और सफल कप्तानों में विराट कोहली और धोनी का नाम सबसे ऊपर रहता है लेकिन भारत की कप्तानी करते हुए रोहित शर्मा के आंकड़े भी काफी जबरदस्त हैं जिसे देखकर लगता है की अब रोहित को भारत की टी-20 टीम का कप्तान बना देना चाहिए।

आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने अबतक 10 मैचों में ही टीम इंडिया की कप्तानी की है लेकिन उसमें उन्होंने 8 बार टीम को जीत दिलाई है जबकि 2 बार टीम को हार नसीब हुई है। रोहित शर्मा का कप्तानी करते हुए विनिंग औसत भी 80 के करीब रहा जो कोहली और धोनी से कई गुना बेहतर हैं। वहीं विराट कोहली ने अबतक 95 मैचों में भारत की कमान संभाली है जिसमे उन्होंने 65 मुकाबलों में भारत को जीत दिलाई और 27 मुकाबलो में टीम को हार मिली जबकि एक मैच टाई हुआ और 2 का नतीजा नहीं निकला। कोहली का भारत के लिए विनिंग औसत 70 का रहा है। बात अगर धोनी की करें तो उन्हें सबसे जबरदस्त कप्तान माना जाता है और उन्होंने 200 मैचों में भारत की कप्तानी करते हुए 110 मुकाबलों में टीम को जीत दिलाई है और 74 मैच टीम हारी है जबकि 5 मैच टाई और 11 मैचों का नतीजा नहीं निकला। धोनी का विनिंग औसत 60 के करीब रहा।

ऐसे में इन तीनों खिलाड़ियों की कप्तानी के मामले में तुलना तो नहीं की जा सकती लेकिन अगर मैच जीतने का औसत देखें तो रोहित शर्मा कोहली और धोनी को टक्कर देते हैं। ऐसे में अब विराट की जगह रोहित को टी-20 टीम का कप्तान बनाने की मांग भी उठाई जा रही है। लेकिन अब देखने वाली बात होगी कि शिखर धवन पहली बार कप्तान बनने के बाद किस तरह से टीम को आगे लेकर जाएंगे क्योंकि उनके साथ काफी सारे युवा खिलाड़ियों को भी टीम में मौका दिया गया है।

MUST READ