ऑस्ट्रेलिया में भारत की ऐतिहासिक जीत से खुश हुए गेल, इस खिलाड़ी को बताया सबसे बेस्ट

ऑस्ट्रेलिया और भारत में 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के 2 मुकाबले समाप्त हो चुके है, जहां ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को पहले टेस्ट में जबरदस्त तरीके से हराया था पर पलटवार करते हुए टीम इंडिया ने भी अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में शानदार खेल दिखाते हुए मेलबोर्न में दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज में बराबरी कर ली थी। इस ऐतिहासिक जीत से टीम इंडिया की सबने जमकर तारीफ की और अब विंडीज टीम के सबसे खतरनाक खिलाड़ी और यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल ने भी भारतीय टीम की प्रशंशा करते हुए कहा की विराट कोहली के बिना जो टीम ने प्रदर्शन दिखाया है उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है।

वहीं गेल ने मौजूदा टीम इंडिया के कप्तान रहाणे की भी जमकर तारीफ करते हुए कहा की ऐसा सबको लगता था की पहले टेस्ट के बाद जैसे ही विराट कोहली चले जाएंगे तो शायद टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहेगा पर रहाणे ने सबकी सोच को गलत साबित करते हुए टीम को शानदार जीत दिलाई और सीरीज में बराबरी भी कर ली। गेल ने कहा – रहाणे जबरदस्त कप्तान और खिलाड़ी है और उनमें वो सब कुछ है जो एक बेहतर कप्तान में होना चाहिए, जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में किया उसे कभी भी नहीं भुलाया जा सकता और मैं चाहता हूं की आगे भी वे ऐसे ही टीम को संभालकर चलते रहे।

आपको बता दें की पहले टेस्ट में शर्मनाक हार मिलने के बाद टीम इंडिया सवालों के घेरे में आ चुकी थी और काफी सारा दवाब भी टीम के खिलाड़ियों पर था पर जैसे ही टीम दूसरा टेस्ट खेलने मैदान पर उतरी, ऐसा बिलकुल भी नहीं लगा की टीम में विराट कोहली नहीं है और टीम हारकर आ रही है। अजिंक्य रहाणे ने दूसरे मैच में अपनी कप्तानी का जादू तो सबको दिखाया ही और उसी के साथ ही अपने बल्ले से शानदार शतक लगाकर टीम को 8 विकेट से जीत दिलाने में भी अहम भूमिका निभाई। रहाणे इसी के साथ ही बतौर भारतीय टेस्ट कप्तान अपने पहले तीन टेस्ट मैचों में जीत हांसिल करने वाले दूसरे कप्तान भी बने थे, उनसे पहले यह कारनामा महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में किया था।

अब ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 7 जनवरी को सिडनी के मैदान पर खेला जाना है. जहां दोनों टीम इस मैच को जीतने का पूरा जोर लगाएगी क्योंकि इस मैच को जीतकर दोनों में से एक टीम सीरीज जीतने के करीब पहुंच सकती है। वहीं अब दोनों टीमों में कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया टीम में उनके भरोसेमंद बल्लेबाज डेविड वार्नर की वापसी हो सकती है और वहीं टीम इंडिया में खतरनाक खिलाड़ी रोहित शर्मा की वापसी भी हो सकती है। अब देखना होगा जब मैच शुरू होगा तो दोनों टीमें कौन सी प्लेइंग इलेवन लेकर मैदान पर उतरती है।

MUST READ