INDvsAUS: ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी हुई शुरू, फिंच और वार्नर क्रीज पर मौजूद
स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज सिडनी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां ऑस्ट्रेलिया ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। वही कंगारू टीम ने पहले बल्लेबाजी करते बिना विकेट गवाए 51 रन बना लिए है। बता दें कि भारतीय टीम में मयंक अग्रवाल को वनडे डेब्यू करने का मौका मिला है।

मोहम्मद शमी ने पहले ओवर में महज 1 रन दिया। पहले ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1/0,आरोन फिंच बिना खाता खोले और डेविड वॉर्नर 1 रन बनाकर खेल रहे हैं। दो ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7/1, डेविड वॉर्नर 6 और आरोन फिंच 1 रन बनाकर खेल रहे हैं। जसप्रीत बुमराह ने अपने पहले ओवर में छह रन खर्चे।
गौरतलब है कि टीम इंडिया की टीम 1992 विश्व कप की नेवी ब्लू जर्सी में नजर आएगी। अंधविश्वासों को मानने वाले इसे अच्छा संकेत नहीं कहेंगे क्योंकि उस टूर्नामेंट में भारत नौ टीमों में सातवें स्थान पर रहा था। वैसे क्रिकेट में अतीत का प्रदर्शन मायने नहीं रखता।
Australia (Playing XI): आरोन फिंच (C), डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मारनस लेबुस्चगने, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स केरी (डब्ल्यू), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड
India (Playing XI): शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (सी), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (डब्ल्यू), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी