ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में नहीं चुने गए रोहित शर्मा, BCCI पर भड़के क्रिकेट फैंस
स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): BCCI ने कल ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया की वनडे, टेस्ट और टी20 टीम का ऐलान कर दिया है। जिसकी जानकारी बोर्ड ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पर दी। इस टीम में मौजूदा आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे युवा खिलाड़ियोें को मौका दिया गया। ऐसे में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को टीम के तीनों फॉर्मेट की टीम में जगह नहीं मिली। जिसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी खूब नाराजगी जाहिर की।
दरअसल, बोर्ड ने रोहित को टीम में क्यों नहीं चुका इसपर कोई भी अहम कारण नहीं बताया है। लेकिन अपनी प्रेस विज्ञप्ति में बोर्ड ने कहा, बीसीसीआई की मेडिकल टीम रोहित शर्मा और इशांत शर्मा की स्वास्थ्य की निगरानी करती रहेगी। बता दें कि मुंबई इंडियंस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर हिटमैन का एक वीडियो शेयर किया है। जहां रोहित मैदान पर उतरकर नेट्स प्रैक्टिस करते हुए दिखाई पड़ रहे है। जिसके बाद फैंस ने बोर्ड के ऊपर कई सारे कमेंट्स किए।

ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है…
वनडे: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, लोकेश राहुल (उप-कप्तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शादुर्ल ठाकुर।
टेस्ट: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज।
टी-20: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल (उप-कप्तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, वरुण चक्रवर्ती।

सीरीज का पूरा शेड्यूल इस तरह है
वनडे सीरीज
पहला वनडे- 27 नवंबर, सिडनी
दूसरा वनडे- 29 नवंबर, सिडनी
तीसरा वनडे- 1 दिसंबर, मानुका ओवल
T-20 सीरीज
पहला मैच- 4 दिसंबर, मानुका ओवल
दूसरा मैच- 6 दिसंबर, सिडनी
तीसरा मैच- 8 दिसंबर, सिडनी
Test सीरीज
पहला टेस्ट- 17-21 दिसंबर, एडिलेड (Day Night Test Match)
दूसरा टेस्ट- 26-31 दिसंबर, मेलबर्न
तीसरा टेस्ट- 7-11 जनवरी, सिडनी
चौथा टेस्ट- 15-19 जनवरी, ब्रिसबेन